अमरावतीमुख्य समाचार

मिराज मल्टिप्लेक्स सिनेमा का हुआ भव्य लोकार्पण

तापडिया सिटी सेंटर में धनतेरस पर्व पर हुआ शुभारंभ

अमरावती/दि.29- स्थानीय बडनेरा रोड स्थित तापडिया सिटी सेंटर में बीते रविवार 23 अक्तूबर को शाम 6 बजे लढ्ढा व डागा परिवार द्वारा धनतेरस पर्व के उपलक्ष्य में दीप प्रज्वलन करते हुए मिराज मल्टीप्लेक्स सिनेमा का लोकार्पण किया गया. उल्लेखनीय है कि, विगत अनेक दिनों से अमरावती शहरवासियों द्वारा मिराज मल्टीप्लेक्स थिएटर की बडी आतुरता के साथ प्रतीक्षा की जा रही थी.
मिराज मल्टीप्लेक्स थिएटर में रेक लाईनर्स सीट, डॉल्बी डिजीटल साउंड तथा आरामदायक आसन व्यवस्था सहित एक से बढकर एक खाद्यपदार्थों वाले स्टॉल की व्यवस्था उपलब्ध करायी गई है. इस तरह की कई विशेषताओंवाले इस थिएटर में एक ही समय पर चार अलग-अलग स्क्रीन पर फिल्मे देखने का आनंद अमरावतीवासी उठा सकते है.
रविवार को संपन्न हुए शानदार समारोह में तापडिया सिटी सेंटर के संचालक मधुर लढ्ढा व अनुपमा लढ्ढा तथा पुष्कर डागा, रमेश डागा, कमलेश डागा, राजेश डागा व लक्ष्मीकांत लढ्ढा आदि उपस्थित थे. इस समय मिराज सिनेमा कंपनी की ओर से प्रवेशकुमार व धीरज सहारे ने भी दीप प्रज्वलन करते हुए इस मल्टीप्लेक्स का लोकार्पण किया. इस समय लढ्ढा व डागा परिवार के सदस्यों व हितचिंतकों के साथ ही शहर के कुछ चुनिंदा अधिकारियों व पत्रकारों के लिए विश्वविख्यात फिल्म कांतारा का विशेष शो भी एक स्क्रीन पर आयोजीत किया गया था. इस अवसर पर डॉ. वसुधा बोंडे, विमल सिकची, श्याम पिंजानी, डॉ. रोहित चोरडिया, डॉ. नीरज राघानी, नीता कक्कड, डॉ. सिकंदर अडवाणी, डॉ. अश्विन देशमुख, हंसमुख मेहता, प्रशांत करवा, डॉ. निकु खालसा, आशिष मोंगा, अभिराम डबीर,, सोनु बग्गा, रितु बग्गा, अदनान हसनजी, अतुल महाशब्दे, प्रकाश हेडा, विनोद कलंत्री, सुमंत चौधरी, मिराज सिनेमा के अमित शर्मा, भुवनेश मेंढी, दीपक शिंदे व अ‍ॅॅड स्क्वेअर के रवि इंगले उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button