अमरावती

मिरारी क्लिनिक का शानदार हुआ शुभारंभ

चर्मरोग विशेषज्ञ डॉ.पुंशी के हाथों उद्घाटन

अमरावती / दि.२१ – डॉ. हितेश खत्री द्वारा संचालित मिरारी क्लिनिक का उद्घाटन शहर के मशहूर चर्मरोग विशेषज्ञ डॉ. एस. के. पुंशी के हाथों रविवार को किया गया. सरकारी पॉलिटेक्निक कॉलेज के समक्ष शान होंडा के समीप स्थित ठाकरे मेडिकल्स के ऊपर शाम 7 बजे शानदार शुभारंभ हुआ. डॉ. हितेश खत्री उद्योजक सुरेश खत्री व सुनीता खत्री के बेटे हैं. जिन्होंने शासकीय मेडिकल कॉलेज नागपुर से एमबीबीएस, गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज से एमडी इन डर्मेटोलॉजी और मुंबई सायन अस्पताल से हेयर ट्रीटमेंट की पढ़ाई की है. ‘मिरारी’ एक लैटिन शब्द है जिसका अर्थ ‘भीतरी खूबसूरती का प्रतिबिंब’ होता है. उद्घाटन अवसर पर डॉ. हितेश खत्री के पिता सुरेश खत्री, मां सुनीता खत्री, पत्नी डॉ. चित्रा खत्री सचदेव (रूटकैनल स्पेशलिस्ट), अमरावती महानगर चेम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष सुरेश जैन, संतोष कासट, अमरावती ड्रगिस्ट्स एंड केमिस्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सौरभ मालानी, सचिव प्रमोद भारतीय, राजा नानवानी, फिलिप कोठारी, संतोष कासट, अनिल हरवानी, सुनील छतवानी, सतीश लालवानी, डॉ. श्रीरंग कविमंडन, सुंदरदास कामदार, डॉ. गौरव गुहाड़, डॉ. रोहित देशमुख, डॉ. मनीष राठी, डॉ. अनिल हरवानी, डॉ. वैशाली भोजने, डॉ. बी. एन. बुधलानी, डॉ. वकार ताजी, डॉ. ऋषिकेश बराब्दे, डॉ. अनुराधा तोटे, डॉ. संजय अग्रवाल, डॉ. योगेश झंवर, डॉ. जुगल भारानी, डॉ. आकाश केवलरमानी, डॉ. कुशल छतवानी आदि ने मिरारी क्लीनिक को भेंट दी और क्लिनिक के उद्घाटन पर खत्री परिवार को बधाइयां दी. इस क्लिनिक में स्किन सर्जरी, लेसर टैनिंग, केमिकल पीलिंग, माईक्रोडरमाब्राशन (स्किन पॉलिशिंग), एक्सिडेंट स्कार मॉडिफाइंग ट्रीटमेंट्स, एन्टी एजिंग ट्रीटमेंट्स, डर्मा पेन ट्रीटमेंट, बोटॉक्स, फिलर्स, थ्रेड लिफ्ट, स्किन टैग, मोल एंड वार्ट रीमूवल बाय रेडियोफ्रिक्वेंसी, पीआरपी ट्रीटमेंट, मिजो थेरेपी, स्किन, हेयर और डीसीज ट्रीटमेंट, हेयर फॉल, हेयर रीजूविनेशन, हेयर ट्रान्सप्लांट, विटिलिगो ट्रीटमेंट व सर्जरी, एक्ने (पिंपल), स्पॉट्स और स्कार ट्रीटमेंट, स्कार रीविजन सर्जरी, ईयर पीयरसिंग एंड ईयर लोब रीपेयर, ड्रग फूड एलर्जी टेस्टिंग एंड ट्रीटमेंट, स्किन ब्राइटनिंग एंड ग्लो थेरेपी, लेसर हेयर रीमूवल, मेडिफेशियल्स, वैम्पायर फेशियल, हाइड्रा फेशियल, फायर एंड आइस फेशियल जैसे ट्रीमेंट्स व सर्जरी की जाएगी. अमरावती में खत्री परिवार की 3 और फर्मस हैं जिनमें ज्योति मेडिकल, ज्योति एजेंसीज और ज्योति फार्मा का समावेश है.

Related Articles

Back to top button