अमरावतीमहाराष्ट्र

पत्रकार समाज का आईना

सफल ग्रुप के संस्थापक अनिक अहमद का कथन

* पत्रकार दिवस पर रोशन के्रशर ग्रुप की तरफ से पत्रकारों का सम्मान
* हाजी अब्दुल हमीद का आयोजन
अमरावती/दि. 8– समाज को जागरुक कर बुराई से दूर रखने का कार्य अपनी कलम के माध्यम से पत्रकार रात-दिन करते हैं. एक तरह से पत्रकार समाज का आईना है, ऐसा प्रतिपादन सफल ग्रुप के संस्थापक अनिक अहमद ने किया.

स्थानीय वलगांव रोड के टिपू सुलतान मार्केट के ट्रक पार्किंग परिसर में रोशन के्रशर ग्रुप के हाजी अब्दुल हमीद कुर्‍हावाले की तरफ से पत्रकार दिवस के अवसर पर पत्रकारों का सत्कार समारोह आयोजित किया गया था. इस अवसर पर अनिक अहमद बोल रहे थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता हाजी अब्दुल हमीद ने की. प्रमुख अतिथि के रुप में अनिक अहमद, देैनिक मंगल प्रहर के कार्यकारी संपादक अरुण तिवारी मंच पर उपस्थित थे. अनिक अहमद ने अपने संबोधन में हाजी अब्दुल हमीद के सामाजिक कार्यो की जानकारी देते हुए कहा कि गरीब व जरुरतमंद लोगों की सहायता के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं. इस अवसर पर सभी अतिथियों ने अपने समयोचित विचार व्यक्त किए. कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए हाजी अब्दुल हमीद ने कहा कि पत्रकारों का समाज में हमेशा सम्मान करना चाहिए. अन्याय के खिलाफ पत्रकार ही अवाज उठाकर न्याय दिलवाते हैं. इसीलिए उन्हें लोकतंत्र का चौथा आधार स्तंभ माना जाता है.

कार्यक्रम के दौरान पत्रकार समीर अहमद, शहबाज खान, नासीर हुसैन, अमोल मसराम, अरुण तिवारी, कमर काजी, सईद खान, खोजयमा खुर्रम, संजय श्रीवास, अली असगर का सम्मान किया गया. कार्यक्रम का संचालन वकील दानीश ने किया. कार्यक्रम में अख्तर हुसैन, हाजी मो. सलीम टिंबर मर्चंट, नसीम खान, रफीक मास्टर, इसाक भाई, अलताफ भाई, शेख तनवीर, नासीर खान, जाहीद अहमद, शारीक अहमद, अब्दुल रउफ, शेख इरफान, सलमान खान, मोईन खान, आठवले समेत अनेक लोग उपस्थित थे.

Back to top button