शहर मेें पहली बार हुई एमआईएस सर्जरी
35 वर्षीय मरीज को दिलाया गया स्पाइनल कॉर्ड के दर्द से छूटकारा
* पीडीएमसी में डॉ. गौरव भूतडा व उनकी टीम ने की सफल शल्यक्रिया
अमरावती/दि.15 – स्थानीय श्री शिवाजी शिक्षा संस्था द्वारा संचालित डॉ. पंजाबराव देशमुख स्मृति मेडिकल कॉलेज व अस्पताल के अस्थिरोग विभाग में 35 वर्षीय पुरुष पर मिनीमली इन्वेजिस स्पाइनल (एमआईएस) सर्जरी सफलतापूर्वक की गई. विशेष उल्लेखनीय है कि, महज एक सेंमी का चीरा लगाकर बेहद कम टांके लगाते हुए की जाने वाली यह सर्जरी शहर सहित जिले की इतिहास में पहली बार की गई. जो बेहद सफल रहे. अस्थिरोग विभाग प्रमुख डॉ. जी. एन. पुंडकर के मार्गदर्शन तथा ऑर्थोसर्जन डॉ. गौरव भूतडा के नेतृत्व में डॉ. ऋषिकेश सावदेकर, डॉ. महेंद्र गुढे व डॉ. संजीव जयस्वाल ने यह सर्जरी करते हुए 35 वर्षीय पुरुष मरीज को स्पलाइन कॉर्ड में रहने वाली तकलीफ से छूटकारा दिलाया.
बता दें कि, श्री शिवाजी शिक्षा संस्था के अध्यक्ष हर्षवर्धन देशमुख व पीडीएमसी के डीन डॉ. ए. टी. देशमुख के मार्गदर्शन में पीडीएमसी अस्पताल में मरीजों को हमेशा ही बेहतरीन गुणवत्ता वाली स्वास्थ्य सेवाएं व सुविधाएं उपलब्ध कराई जाती है. जिसके लिए पीडीएमसी अस्पताल में अत्याधुनिक ऑपरेशन थिएटर व इंस्ट्रूमेंट सहित विशेषज्ञ डॉक्टर 24 घंटे मरीजों की सेवा हेतु उपलब्ध रहते है. साथ ही अस्थिरोग विभाग मेें घुटने, कुल्हे व कंधे के प्रत्यारोपण सहित रीढ की हड्डी से संबंधित जटिल शल्यक्रियाएं भी की जाती है. इसी के तहत शहर के इतिहास में पहली बार पीडीएमसी अस्पताल के अस्थिरोग विभाग में रीढ की हड्डी में फ्रैक्चर रहने वाले 35 वर्षीय पुरुष की एमआईएस सर्जरी की गई. जो पूरी तरह से सफल रही.