अमरावती/दि.4 – चांदूर रेलवे तहसील के ग्राम मांजरखेड पोस्ट ऑफिस में ब्रांच पोस्टमास्टर ने ग्राहकों के लगभग 35 लाख रुपए गबन कर लिये है. इस हेराफेरी में चांदूर रेलवे पुलिस थाने में पासबुक मिसिंग और हेराफेरी की शिकायत की गई है.
मिली जानकारी के अनुसार डाकघर में कई नागरिकों ने वर्ष 2017 से जुलाई 2021 के बीच विभिन्न खातों में राशि जमा करवाई थी, लेकिन ब्रांच पोस्टमास्टर जानराव सवई ने यह राशि सरकारी खाते में जमा नहीं करवाई. उसने कुछ ग्राहकों को उनके रुपए लौटाकर चुप करा दिया, लेकिन इस मामले की जुलाई माह में भनक लगने के बाद हुई जांच में पता चला कि, करीब 35 लाख रुपए की हेराफेरी की गई हैं. इसके बाद डाक विभाग की दक्षिण विभाग अमरावती की सहायक अधिक्षक संगीता सत्तेसार ने पुलिस थाने में शिकायत दी. हेराफेरी का खुलासा होते ही ब्रांच पोस्टमास्टर ने कुछ उपभोक्ताओं को दी गई पासबुक वापस लेकर उसे गायब कर दिया.
तीन निलंबित
जानराव को 16 जुलाई के दिन निलंबित किया गया था. अब उसकी सहायता करने के आरोप में सहायक पोस्टमास्टर डी.जी.गुल्हाने तथा डी.एल.भागवंत को भी निलंबित किया गया है.
ऐसे उजागर हुआ मामला
चांदूर रेलवे के उपडाक पाल ने ग्राहकों की पासबुक और खाते में जमा राशि का मिलान किया तो उसमें काफी फर्क दिखाई दिया. इस वजह से हेराफेरी का पूरा मामला सामने आया.