अमरावती

अश्लील तस्वीरें दिखाकर महिला के साथ दुराचार

आरोपी का एक अन्य महिला ने भी दिया दुष्कर्म में साथ

प्रतिनिधि/दि.३०

अमरावती – स्थानीय नागपुरी गेट पुलिस स्टेशन में एक महिला ने शिकायत दर्ज कराते हुए आरोप लगाया है कि, उसकी धोखे से निकाली गयी अश्लील तस्वीरों को वायरल करने की धमकी देते हुए अन्वर हुसैन नामक व्यक्ति ने उसके साथ अनेकों बार शारीरिक संबंध स्थापित किये. साथ ही उसे ब्लैकमेल करते हुए उससे करीब ४ लाख रूपये भी छिने. अपनी शिकायत में पीडित महिला ने बताया कि, करीब एक वर्ष पूर्व वह ताजनगर परिसर में ब्यूटी पार्लर चलानेवाली एक महिला के यहां चेहरे की मसाज करवाने हेतु जाया करती थी. जहां पर उसकी इस ब्यूटीशियन महिला से अच्छीखासी दोस्ती हो गयी. यह ब्यूटीशियन महिला उसे हमेशा किसी बाबा द्वारा मंत्र फूंका हुआ पानी दिया करती थी और कहती थी कि, इसे पीने से तबियत अच्छी रहती है. इसी दौरान करीब डेढ वर्ष पूर्व इस ब्यूटीशियन महिला ने पीडिता की मुलाकात पैराडाईज कालोनी निवासी अन्वर हुसैन मेहमूद हुसैन से करवायी और अन्वर हुसैन ने पीडिता से कहा कि, ‘मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूं और तुमसे शादी करना चाहता हूं‘ इस समय पीडिता द्वारा इन्कार किये जाने पर अन्वर हुसैन व ब्यूटीशियन महिला ने उसे उसकी कुछ अश्लील तस्वीरे दिखाई और इन तस्वीरों को उजागर नहीं करने की ऐवज में अन्वर हुसैन ने ४ लाख और ब्यूटीपार्लर संचालक महिला ने १ लाख रूपये लिये. इसके अलावा उक्त ब्यूटीशियन महिला उसे अ्नसर मसाज के बहाने अपने ताज नगर स्थित घर पर ले जाती थी, जहां पर अन्वर हुसैन ने उसके साथ जबरन तीन से चार बार दुष्कर्म किया. इसके अलावा कुछ दिन पूर्व आरोपी अन्वर हुसैन व ब्यूटीशियन महिला ने आपस में मिलीभगत करते हुए पीडित महिला को निंबू शरबत में बेहोशी की दवा पिला दी और अपनी सफेद रंग की क्रेटा कार में डालकर चिखलदरा लेकर गये. यहां पर भी अन्वर हुसैन ने पीडित महिला के साथ जबरन दुष्कर्म किया. इसके साथ ही आरोपियों द्वारा पीडित महिला को धमकाया जाता था कि, हम तेरे भाई को जींदा नहीं छोडेंगे और तेरी शादी भी नहीं होने देंगे, क्योंकि हमारे पास तेरी और अन्वर हुसैन की शादी के सबूत है. आये दिन होनेवाले इस अत्याचार से तंग आकर पीडित महिला ने नागपुरी गेट पुलिस स्टेशन पहुंचकर अपनी शिकायत दर्ज करायी. जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपी अन्वर हुसैन व ब्यूटीशियन महिला के खिलाफ धारा ३७६, ३८६, ३२८, ५०६ व ३४ के तहत अपराध दर्ज किया है. साथ ही दोनोें आरोपियों की सरगर्मी से तलाश की जा रही है.

Back to top button