अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

नोकरी का झांसा देकर दुराचार

अमरावती /दि.17- स्थानीय नांदगांव पेठ पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत रामदास स्वामी मंदिर के पास गोविंद कृष्ण अपार्टमेंट में रहने वाले विठोबा रामेकर (55) नामक व्यक्ति ने अपने परिसर में रहने वाली 54 वर्षीय महिला को काम दिलाने का झांसा देते हुए उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाये और यह बात किसी को भी बताने पर जान से मार देने की धमकी दी.
इस संदर्भ में पीडिता द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के मुताबिक विठोबा रामेकर ने उसे अपने ऑफिस में 15 हजार रुपए प्रतिमाह की नौकरी देने की बात कहते हुए अपने ऑफिस में बुलाया तथा अपनी बीबी को कैंसर रहने की बात कहते हुए घर का भी कामधाम संभालने हेतु कहा. जिस समय वह ऑफिस के पीछे के कमरे में साफ-सफाई कर रही थी, तो विठोबा रामेकर ने उसे पीछे से आकर पकड लिया और उसके घर का जिम्मा उठाने की बात कहते हुए उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाये. यह सिलसिला आगे भी कुछ दिनों तक चलता रहा और कुछ दिनों बाद विठोबा रामेकर ने उसे ऑफिस नहीं आने की धमकी देते हुए खुद को फोन भी नहीं करने की बात कही. साथ ही जब वह अपने काम से बैंक जा रही थी, तो विठोबा रामेकर ने एक अन्य व्यक्ति के साथ उसे बीच रास्ते में रुकवाया और कमर में लगा चाकू दिखाते हुए धमकाया कि, मैं पुलिस में हूं. अगर पुलिस में रिपोर्ट देने का प्रयास किया, तो तूझे मारकर तेरे टूकडे मासोद की खदान में फेंक दूंगा, किसी को पता भी नहीं चलेगा. इस रिपोर्ट के आधार पर नांदगांव पेठ पुलिस ने विठोबा रामेकर के खिलाफ भादंवि की धारा 376 (2) (एन), 417 व 506 के तहत अपराधिक मामला दर्ज है. मामले की जांच जारी है.

Back to top button