अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

विवाह का झांसा देकर तलाकशुदा से दुराचार

अमरावती/दि.8 – स्थानीय राजापेठ पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत अपने पति से अलग होकर अकेली रह रही 34 वर्षीय महिला के साथ अपने पुराने परिचय का फायदा उठाते हुए विवाह का झांसा देकर दुराचार करने और फिर महिला द्वारा विवाह हेतु तगादा लगाये जाने पर उसके साथ जातिवाचक गालीगलौज करते हुए उसे धमकाने का मामला सामने आया है. इस मामले में राजापेठ पुलिस ने तुषार अरुण बंगाणी (पटेल नगर) के खिलाफ भादंवि की धारा 476 (2) (एन), 417, 506 (ब) तथा एक्ट्रासिटी एक्ट की धाराओं के तहत अपराधिक मामला दर्ज किया है.
इस संदर्भ में पीडिता द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के मुताबिक अपने पति से अलगाव होने के बाद वह राजापेठ परिसर में किराए का कमरा लेकर रहने लगी, तो शालेय जीवन के दौरान परिचय में रहने वाले तुषार बंगाणी ने उससे संपर्क करते हुए उसकी अदालत में तलाक की केस दाखिल करने को लेकर मदद की. साथ ही पुराने दिनों का हवाला देते हुए नजदीकी साधने का प्रयास किया. कुछ दिनों अपरान्त तुषार बंगाणी ने उक्त महिला के समक्ष उसके साथ विवाह का प्रस्ताव रखा और फिर उसके साथ कई बार शारीरिक संबंध भी बनाये. लेकिन जब आगे चलकर उक्त महिला ने विवाह हेतु दबाव बनाना शुरु किया, तो तुषार बंगाणी अपने बात से मुकर गया और उसके साथ जातिवाचक गालिगलौज करते हुए उसे अपने यहां से भगा दिया. बात में पीडिता को पता चला कि, तुषार बंगाणी किसी अन्य युवती के साथ विवाह करने जा रहा है, जिसके चलते पीडिता ने राजापेठ पुलिस थाने पहुंचकर अपनी शिकायत दर्ज कराई. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Related Articles

Back to top button