अमरावती

मदद का झांसा देकर विवाहिता के साथ दुराचार

नागपुरी गेट पुलिस थाने में मामला हुआ दर्ज

* राशन कार्ड बनाने में सहायता करने का दिया था झांसा
अमरावती/दि.13 – स्थानीय नागपुरी गेट पुलिस थाना क्षेत्र में रहने वाली एक विवाहित महिला को राशनकार्ड बनाने में सहायता करने का झांसा देते हुए जिलाधीश कार्यालय ले जाने का बहाना बताकर एक युवक उसे जंगल परिसर में ले गया. जहां पर उस युवक ने विवाहिता के साथ जबरन दुराचार किया. साथ ही इस बारे में किसी को भी कुछ भी बताने पर उसके पति व बेटे को जान से मार देने की धमकी भी दी. इस मामले में पीडिता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी शेख इरफान उर्फ सलमान सब्जीवाले वल्द शेख उस्मान (अमरावती) दफा 366, 376 (2) (एन), 506 के तहत अपराध दर्ज कर उसकी तलाश शुरु की है.
इस संदर्भ में पीड़ित महिला ने नागपुरी गेट पुलिस थाने में दी शिकायत के अनुसार महिला के पति ने राशनकार्ड बनाने के लिए आरोपी शेख इरफान को दस्तावेज दिये. इसके बाद आरोपी महिला के घर आया. राशनकार्ड बनाने के बहाने महिला व उसके बेटे को जिलाधिकारी कार्यालय ले गया. वहां से 10 किलोमीटर दूर जंगल में ले जाकर आरोपी ने महिला के बेटे को अपने मोबाइल में वीडियो शुरू कर उसे वहीं बिठा दिया. उसके बाद महिला को आगे जंगल में ले जाकर जोर जबरदस्ती कर उस पर बलात्कार किया और यह बात किसी को बतायी, तो उसके पति और बेटे को मार डालने की धमकी दी. साथ ही आरोपी ने पीड़ित महिला के भाई को मोबाइल कर कहा कि, मैं तेरी बहन को अपनी पत्नी मानता हूं. महिला ने उसके साथ हुयी घटना के बारे में भाई व पति को सारी हकीकत बतायी. उसके बाद नागपुरी गेट थाने में आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी. पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है.

Related Articles

Back to top button