अमरावती

बचत समूह का अधिकारी बताकर महिला से दुराचार

आरोपी गिरफ्तार, दो दिन की पुलिस रिमांड

अमरावती प्रतिनिधि/दि.30 – बचत समूह का अधिकारी बतलाते हुए युवती के घर में घूसकर दुष्कर्म किये जाने का अपराध वलगांव पुलिस थाने में दर्ज किया गया है. दुराचार मामले में पुलिस ने रविवार को कामनापुर में रहने वाले निखिल मनोहरे को हिरासत में लेकर न्यायालय में पेश किया. जहां पर न्यायालय ने आरोपी को दो दिन की पुलिस रिमांड में भेज दिया है.
मिली जानकारी के अनुसार पीडित युवती 27 नवंबर को दोपहर के समय अपने घर में दरवाजा बंद कर सोई हुई थी. इस समय निखिल मनोहरे युवती के घर पहूंचा और बचत समूह का अधिकारी होने की बात कहते हुए दरवाजा खोलने के लिए कहा. बचत समूह का अधिकारी होने से युवती ने दरवाजा खोला, लेकिन निखिल दिखाई देते ही उसने दरवाजा बंद करने का प्रयास किया. उसके बाद निखिल ने जबरन युवती के घर में प्रवेश किया और उसके साथ दुराचार किया. पीडिता व्दारा हल्लाबोल किया गया, लेकिन दोपहर का समय होने से आसपास कोई नहीं था. इस वजह से पीडिता का आवाज कोई सुन नहीं पाया. घटना के बाद निखिल घर से निकल गया. उसके बाद युवती ने वलगांव पुलिस थाने में पहूंचकर शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने निखिल के खिलाफ दुराचार का अपराध दर्ज कर उसकी जांच शुरु की, लेकिन वह गांव में दिखाई नहीं दिया. जिसके बाद पुलिस निखिल को ढुंढने के लिए एक टीम तैयार की. पुलिस की टीम ने रविवार को आरोपी निखिल को पलसखेड गांव से हिरासत में लिया.

Back to top button