अमरावती

विभक्त पत्नी से दुराचार

पति के साथ चल रहा है तलाक का मामला

अमरावती/दि.21– तलाक का मामला अदालत के समक्ष विचाराधीन रहने के चलते अलग रह रही पत्नी पर उसके पति द्वारा बलात्कार किए जाने का मामला सामने आया है. यह घटना 18 नवंबर से पहले नागपुरी गेट पुलिस थाना क्षेत्र के एक रिहायशी इलाके में घटित हुआ. जिसकी शिकायत मिलने पर नागपुरी गेट पुलिस ने पीडिता के पति के खिलाफ 18 नवंबर की दोपहर दुराचार व धमकी देने का मामला दर्ज किया.
जानकारी के मुताबिक पीडिता का अपने पति के साथ तलाक को लेकर विवाद चल रहा है. जिसके संदर्भ में जुलाई 2022 में एक पीटीशन दाखिल की गई है. पारिवारिक न्यायालय में यह मामला फिलहाल विचाराधीन है और दोनों पति-पत्नी एक-दूसरे से अलग रहते है. अदालत में चल रहे मामले की पूरी जानकारी रहने के बावजूद भी आरोपी पति ने पीडिता को जान से मारने की धमकी दी. साथ ही उससे जोरजबर्दस्ती करते हुए उसके साथ दुराचार किया. इसके अलावा यह बात किसी को भी बताने पर देख लेने व मार देने के संदर्भ में धमकाया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Back to top button