अमरावती

राष्ट्रीय दृष्टिहिण संघ की विविध मांगे मंजूर

मनपा आयुक्त की बैठक में निर्णय

अमरावती/दि.5– राष्ट्रीय दृष्टिहिण संघ के पदाधिकारियों ने मनपा आयुक्त डॉ. प्रविण आष्टीकर को विभिन्न मांगों का निवेदन दिया था. इन मांगों को लेकर मनपा आयुक्त के सभागार में संबंधित विभाग प्रमुखों की बैठक ली गई. बैठक में राष्ट्रीय दृष्टिहिण संघ की महत्वपूर्ण मांगे मंजूर की गई है. जिसके तहत 18 वर्ष से अधिक आयु वाले अंध दिव्यांगों को वार्षिक अर्थ सहाय्य योजना का लाभ देने का निर्णय आयुक्त डॉ. आष्टीकर ने लिया. जिससे अब 18 वर्ष आयु से अधिक सभी अंध दिव्यांगों को वार्षिक अर्थ सहाय्य योजना अंतर्गत 9 हजार रुपए निर्वाह भत्ता दिया जाएंगा. उसी प्रकार दिव्यांग व्यक्तियों को विवाह के लिए दी जाने वाली वित्तीय मदद यदि वर व वधु दोनों अमरावती मनपा क्षेत्र के निवासी है, तो दोनों को विवाह मदद योजना का लाभ देने के आदेश मनपा आयुक्त ने जारी किये है. संबंधित योजना शुरु करने के लिए समाज विकास अधिकारी को विस्तुत प्रस्ताव तैयार करने की सुचना दी गई है.
महानगरपालिका की अभ्यासिका में अंध दिव्यांग छात्रों की पढाई के लिए 10 डिजी प्लेयर खरीदी करने, दिव्यांग छात्रों को जरुरत अनुसार शैक्षणिक साहित्य उपलब्ध करवाने, ब्रेल कीट, व्हिल चेअर खरीदी करने की सुचनाएं भी आयुक्त ने दी है. राष्ट्रीय दृष्टिहिण संघ की सभी मांगे मंजूर करने पर संघ द्बारा आयुक्त डॉ. आष्टीकर का आभार व्यक्त किया गया. बैठक में उपायुक्त डॉ. सिमा नैताम, मुख्य लेखाधिकारी हेमंत ठाकरे, शिक्षणाधिकारी डॉ.अब्दुल राजीक, समाज विकास अधिकारी धनंजय शिंदे, जनसंपर्क अधिकारी भुषण पुसतकर, कार्यालय अधिक्षक संजय दारव्हेकर, बाजार व परवाना अधिक्षक उदय चव्हाण, प्रधानमंत्री आवास योजनेचे उपअभियंता सुनिल चौधरी, पदाधिकारी अनिल बोरकर, गजानन राठोड, दत्तात्रय डाहोरे, सुरेश मुंधडा, सुर्यकांत वाघमारे, एकनाथ अमझरे, प्रल्हाद चव्हाण, सावरकर, स्वच्छ भारत अभियान अमरावती शहर समन्वयक डॉ. श्वेता बोके आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button