बजरंग चौक में विविध विकास कामों का भुमिपूजन
मंदिर उद्यान के निकट सिमेंट रास्ते व नाली के निर्माण कार्य का भुमिपूजन किया गया
अमरावती/दि.8- स्थानीय जवाहर गेट प्रभाग अंतर्गत बजरंग चौक में पूर्व महापौर व पार्षद विलास इंगोले तथा क्षेत्र की पार्षद सुनिता भेले द्वारा आज दत्त मंदिर उद्यान के निकट सिमेंट रास्ते व नाली के निर्माण कार्य का भुमिपूजन किया गया. उल्लेखनीय है कि इस परिसर में काफी संकरी सडक होने के चलते गणेशोत्सव काल के दौरान यहां पर आवाजाही में काफी समस्याओं व दिक्कतोें का सामना करना पडता था. किंतु अब यहां पर सिमेंट की चौडी सडक बनायी जायेगी. जिसके चलते आवाजाही की समस्या समाप्त हो जायेगी.
इस भुमिपूजन अवसर पर सुनील विधले, बंडू रायबागकर, पंकज खोलापुरे, दिलीप चुने, अनिल फुलाडी, अनिता खडेकार, ममता राउत, माधुरी दोंदलकर, निलेश कारंजकर, प्रतीक खोलापुरे, रूपेश शिंगणे, विकास तांबसकर, अनंत रायबागकर, संदीप खेडकर, रत्नदीप पेठकर, अनिल जोशी, गजू शेरेकर, विनोद रायबोलकर, पुरूषोत्तम जडियार, मुकूंद पकडे, गौरव मरोडकर, जिग्नेश खडेकार, तुषार बोरकर, दिनेश फुलाडी, कुणाल ठेंगडे, बाल्या ठोसर, मनसुखभाई, अजय पुसतकर, बबन दोडके, दत्ता ओलीवकर, शुभम शेगोकार, गौरव मोकटकर, सत्यम माथूरकर, रामदास रोतले, सारंग सगणे, दीवाकर पाटणे, संजय शेरेकर, सुभाष खोरगडे, रोहित गवली, रामकृष्ण काकड, रवि धानोरकर व सदानंद आगरकर सहित परिसर के अनेकों गणमान्य नागरिक उपस्थित थे.