अमरावती/दि.9– श्री शिवाजी शिक्षण संस्था द्वारा संचालित डॉ. पंजाबराव दशमुख कृषि विद्यापीठ, अकोला संलग्नित श्री शिवाजी उद्यानविद्या महाविद्यालय अमरावती में राष्ट्रीय सेवा योजना की ओर से विश्व महिला दिन उत्साहपूर्वक मनाया गया. महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. शशांक देशमुख की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि के रुप में सामाजिक कार्यकर्ता सविता अर्डक, प्रा. संध्या बुरंगे, प्रा. मीरा ठोके व कल्पना पाटील उपस्थित थी.
कार्यक्रम की शुरुआत में शिक्षण महर्षी, कृषिरत्न डॉ. पंजाबराव उपाख्य भाऊसाहब देशमुख व क्रांतिज्योती सावित्रीबाई फुले की प्रतिमा का पूजन कर दीप प्रज्वलन किया गया. पश्चात उपस्थित अतिथियों का पुष्प देकर स्वागत किया गया. इस अवसर पर दिव्या शेलके,समीक्षा राठोड,मयुरी मांडवगडे,मंजिरी मोहोड,वैष्णवी बोरखडे, वैष्णवी वहिले,प्रियंका ठाकरे,लाची सरबेरे, वृंदावणी पाटकर, मुस्कान मुराई ने नृत्य एवं गुंजन पांडे, वृंदावणी पाटकर, ईश्वरी कडू व वैष्णवी खडसे ने गीत प्रस्तुत किये.
इस अवसर पर ऐश्वर्या देवकर, अनिकेत बाजड, अमर धोटे, रत्नदीप सुर्वे, लाी सरबेरे इन छात्राओं ने महिला दिन पर अपने विचार व्यक्त किए. कार्यक्रम का संचालन सोनाली खोब्रागडे व आभार प्रदर्शन वैष्णवी आखरे ने किया. कार्यक्रम में महाविद्यालय के शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मचारी व विद्यार्थी बड़ी संख्या में उपस्थित थे.