राजर्षी शाहू महाराज जयंती निमित्त सारथी द्वारा विविध कार्यक्रम का आयोजन
नियोजन बाबत जिलाधिकारी कार्यालय में हुई चर्चा
अमरावती/दि 21- राजर्षी शाहू महाराज जयंती निमित्त छत्रपती शाहू महाराज संशोधन, प्रशिक्षण व मानव विकास (सारथी) की ओर से अमरावती विभागीय स्तर पर कौशल्य विकास जनजागृती सम्मेलन, रक्तदान शिविर आदि विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है. सभी विभाग,संस्था, संगठनाओं के समन्वय से इस कार्यक्रम को सफल बनाने का आवाहन जिला प्रशासन व सारथी की ओर से किया गया है.
राज्य के आठ विभागीय स्थानों पर सारथी की ओर से 26 जून को विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है. जिसके चलते अमरावती के कार्यक्रमों की पूर्व तैयारी बाबत निवासी उपजिलाधिकारी आशिष बिजवल के दालन में बैठक ली गई. बैठक में सारथी के वरिष्ठ प्रकल्प संचालक डी.डी.देशमुख, उप जिलाधिकारी रणजीत भोसले,जिला रोजगार व स्वयंरोजगार अधिकारी प्रफुल्ल शेलके, अधीक्षक उमेश खोडके, मराठा सेवा संघ के अरविंद गावंडे, अश्विन चौधरी, नरेशचंद्र काठोले, विधि अधिकारी नरेन्द्र बोहरा,जिला कार्यक्रम अधिकारी अजय साखरे आदि उपस्थित थे. राजर्षी शाहू महाराज की स्मृति शताब्दी कृतज्ञता पर्व निमित्त इस वर्ष आयोजित कार्यक्रमों के तहत जिला प्रशासन, कौशल्य विकास, रोजगार व उद्योजकता विभाग, जिला शल्यचिकित्सक कार्यालय, सारथी के मार्फत जिलाधिकारी कार्यालय परिसर के नियोजन भवन में 26 जून की सुबह 11 बजे सारथी कौशल्य विकास जनजागृति सम्मेलन होगा. इस सम्मेलन द्वारा मेहनती युवक-युवतियों को रोजगार के अवसर आदि जानकारी सहित प्रशिक्षण दिया जाएगा. इसी दिन जिले की सामाजिक संगठना, विविध विभागो के सहयोग से रक्तगट जांच व रक्तदान शिविर भी नियोजन भवन में सुबह 9 बजे से आयोजित किया गया है.