अमरावती/ दि. 28-1 अगस्त को साहित्य रत्न अण्णाभाउ साठे की जयंती पर विविध सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन माता खिडकी चौक यहां किया गया है. इसमें नेत्रजांच शिविर व सामाजिक कार्यकर्ता व मान्यवरों के सत्कार समारोह का आयोजन किया गया है. नेत्रजांच के पश्चात जरूरतमंदों को चश्में का भी वितरण किया जायेगा.
जयंती समारोह का उदघाटन जिले की पूर्व पालकमंत्री यशोमती ठाकुर के हस्ते किया जायेगा तथा समारोह की अध्यक्षता पूर्व महापौर विलास इंगोले करेंगे. इस अवसर पर प्रमुख अतिथि के तौर पर पूर्व पालकमंत्री डॉ. सुनील देशमुख, दैनिक अमरावती मंडल के मुख्य संपादक अनिल अग्रवाल कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता एड. दिलीप एडतकर, मनपा के पूर्व प्रतिपक्ष नेता बबलू शेखावत, पूर्व महापौर मिलिंद चिमोटे, दादासाहेब क्षीरसागर, राजाभाउ हातागडे, जयंतराव देशमुख, मधुकर अभ्यंकर, देवलाल अवचार, रामेश्वर अभ्यंकर, राजू भेले, बी.टी. अंभोरे, सुरेश रतावा, महेश लोंडे, देवानंद वानखडे, संजय माहुलकर, गजुभाउ राजगुरे, अनिकेत ढेंगरे, पूर्व पार्षद दिनेश बुब, पूर्व पार्षद कोमल बोथरा, पूर्व पार्षद दिलीपभाई पोपट, समाजसेवी नितीन कदम उपस्थित रहेंगे, ऐसी जानकारी आयोजक प्रभाकर वलसे ने प्रेस विज्ञप्ति द्बारा दी.