अमरावती

रासेयो शिविर में चलाए गए विविध समाज उपयोगी उपक्रम

स्व.दत्तात्रय पुसदकर महा. के छात्रों का आयोजन

नांदगांव पेठ/दि.१८- यहां के स्व. दत्तात्रय पुसदकर कला महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना पथक द्वारा सात दिवसीय विशेष शिविर नांदुरा लष्करपूर में २६ फरवरी से ५ मार्च तक आयोजन किया गया था. शिविर का उद्घाटन जिप के उपमुख्य कार्यकारी अधिकारी तुकाराम टेकाडे के हाथों तथा संस्था के सचिव श्रीकृष्ण बालापुरे की अध्यक्षता में कियाग या. इस अवसर पर नितीन हटवार, हर्षदा बोंडे, निदान बारस्कर, नांदुरा लष्करपूर के सरपंच रघुनाथ सावले, हरीश मोरे, प्राचार्य विजय दरणे, किशोर भिलकर, नंदू खडसे, बालासाहेब खवल आदि मान्यवर मंच पर उपस्थित थे.
कार्यक्रम के आरंभ में कार्यक्रम अधिकारी डॉ. गोविंद तिरमनवार ने प्रस्तावना में शिविर के आयोजन की भूमिका और सात दिवसीय शिविर दौरान लिए जाने वाले उपक्रामों की जानकारी दी. विशेष शिविर में ग्रामस्वच्छता, जलव्यवस्थापन, स्वास्थ्य जांच, व्यक्तिमत्व विकास, पर्यावरण जनजागृती, समाज प्रबोधन पर कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. इन उपक्रमों के अंतर्गत छात्रों ने श्रमदान के माध्यम से नांदुरा लष्करपुर गांव से सटे नाले पर वनराई बांध बनाया. बौद्धिक सत्र में नरेंद्र पेंदोर, नाना रमतकार, डॉ.राजेश मिरगे, उमेश आगरकर, अंकुश मानकर, प्रा.सूरज हेरे ने विविध विषयों पर मार्गदर्शन किया. समाज प्रबोधन के उद्देश्य से हभप मांगे महाराज और मनोज महाराज सुंदरकर के राष्ट्रीय कीर्तन का भी आयोजन किया गया था. इसके अलावा राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में अपनी कला को प्रस्तुत किया. शिविर के समापन पर गांव में दिंडी निकाली गई. तथा पथनाट्य के जरिए जनजागरूकता की गई. शिविर को तिवसा निर्वाचन क्षेत्र की विधायक यशोमति ठाकुर, अलका देशमुख, जितु ठाकुर, अमित गावंडे, हरीश मोरे, संस्था के कोषाध्यक्ष ज्ञानेश्वर हिवसे, रेवन पुसतकर ने सदिच्छा भेंट दी. समापन कार्यक्रम वृषाली पुसतकर की अध्यक्षता में व डॉ. रघुनाथ वाडेकर, सरपंच रघुनाथ सावले, नांदगाव पेठ की सरपंच कविता डांगे, हरिष मोरे, प्राचार्य डॉ.विजय दरणे, दिनेश मोरे की उपस्थिति में संपन्न हुआ. संचालन रासेयो महिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सुनीता बालापुरे ने किया. आभार सहकार्यक्रम अधिकारी डॉ. सुभाष पवार ने किया. शिविर में सभी उपक्रमों का आयोजन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. विजय दरणे के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय कार्यक्रम अधिकारी डॉ. गोविंद तिरमनवार, डॉ.सुनिता बालापुरे, डॉ.सुभाष पवार की अगुवाई में आयोजित किया गया.

Related Articles

Back to top button