प्रतिनिधि/दि.२५
अमरावती-विद्यापीठ के वर्चुअल सी फोर पर से कोविड-१९ की पृष्ठभूमि पर संत गाडगे बाबा अमरावती विद्यापीठ की ओर से राष्ट्रीय सेवा योजना योगदान विषय पर विद्यापीठ रासयो के प्रभारी संचालक डॉ. राजेश बुरंगे और विद्यार्थी विकास विभाग के विद्यार्थीभिमुख योजना व उपक्रम विषय पर विद्यापीठ के विद्यार्थी विकास विभाग के संचालक डॉ. दिनेश सांतगे का व्याख्यान आयोजित किया गया. व्याख्यान में डॉ. सांतगे ने कहा कि, विद्यार्थियों के सर्र्वागिन विकास के लिए विद्यार्थी विकास विभाग द्वारा विविध योजना उपक्रम कार्यक्रम चलाए जाते है. छात्रों की शिकायतों का महाविद्यालय स्तर पर निराकरण किया जा सके इसके लिए हरएक महाविद्यालय में शिकायत निवारण कक्ष की स्थापना की गई है. वहीं छात्रों के कला गुणों को बढावा देने के लिए युवा महोत्सव इंद्रधनुष जैसे स्र्पधाओं का आयोजन किया जाता है. इन स्पर्धाओं में प्रस्तुृत होने वाली विविध कला प्रकारों की भी जानकारी दी गई. व्याख्यान में डॉ. बुरंगे ने कहा कि, संपूर्ण विषय में कोविड-१९ ने भय निर्माण किया है. अन्य देशों की तरह भारत के नागरिक भी कोरोना का डटकर मुकाबला कर रहे है. इस कठिन दौर में आपदा प्रबंधन , स्वास्थ्य विभाग, पुलिस, सैनिक दल, समाज कार्य के लिए काम करने वाले कार्यकर्ता, रासयों स्वयं सेवक, एनसीसी का हमेशा योगदान रहता है. कोरोना के इस कठिन दौर में रासयों की ओर से अनेक समाजपयोगी उपक्रम चलाए जा रहे है. जिनमें रासयों स्वयं सेवकों द्वारा रक्तदान, सर्वेक्षण, स्वास्थ्य दूत, अनाज वितरण, अन्नदान में सहभाग, मास्क तैयार कर घर-घर जाकर मास्क वितरण, पुलिस मित्र सैनिटाइजर निर्मिती व वितरण, सोशल मीडिया के माध्यम से जनजागृति, स्वास्थ्य सेतू एप, औषधि वितरण आदि उपक्रम चलाकर कोरोना सुरक्षा को लेकर जनजागृति की जा रही है.