अमरावती

मोहम्मदिया नगर में विविध कामो की शुरुआत

पहल फाउंडेशन (Pahal Foundation) का सफल प्रयास

बडनेरा/दि.23 – स्थानीय मोहम्मदिया नगर व कोल्हटकर लेऑउट में विविध कामों की शुरुआत कर दी गई है. पहल फाउंडेशन द्बारा मोहम्मदिया नगर व कोल्हटकर लेऑउट में बिजली के पोल व नई पाईपलाइन बिछाने के संदर्भ में महावितरण कंपनी व मजीप्रा को निवेदन सौंपकर मांग की गई है. फाउंडेशन की संस्थापक अध्यक्षा डॉ. अलबीना हक ने इस आशय का निवेदन महावितरण व मजीप्रा के अधिकारियों को सौंपा था.
मजीप्रा और महावितरण कंपनी द्बारा तत्काल यहां पर काम शुरु कर दिया गया है. जिसमें कोल्हटकर लेऑउट में नए पोल लगाए गए और मजीप्रा द्बारा विट्ठल वाडी तक आई पाइपलाइन को मोहम्मदिया नगर तक पहुंचाया गया है. जिसकी वजह से परिसरवासियों की पानी की समस्या का निराकरण हुआ. पहल फाउंडेशन द्बारा किए गए प्रयास सफल रहे.

परिसरवासियों ने और भी समस्याए बताई

मोहम्मदिया नगर एवं कोल्हटकर लेऑउट के बीच जो सर्विस रोड है उसका अधिकांश हिस्सा पूरा गड्ढे में तबदील हो चुका है. विट्ठल वाडी से मोहम्मदिया नगर तक अभी भी चार इलेक्ट्रिक पोल की आवश्यकता है. यह काम भी जल्द ही पूरे किए जाएगें ऐसा महावितरण कंपनी द्बारा कहा गया. इस अवसर पर हाजी रहमत खान, मो. इरशाद, राजीक पटेल, युसुफ खान, सुफियान खान, नसीर भाई, शकील भाई, उबेद खान, जहीर बेग, तलीम अहमद, नसीर शेख, बिलावर खान उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button