विवाह का झांसा देकर दुराचार
अमरावती/दि.28 – अमरावती में रहकर पढाई लिखाई करने वाली 24 वर्षीय युवती के साथ वर्ष 2015 में उसके नाबालिग रहते समय प्यार और विवाह का झांसा देकर दुराचार किये जाने का मामला स्थानीय फ्रेजरपुरा पुलिस थाने में दर्ज किया गया है. इस मामले में पुलिस ने दीपक धनाजी ढोले (32, वसंतपुर खर्डी, तह. दिग्रस, जि. यवतमाल) को नामजद करते हुए जांच शुरु कर दी है.
इस मामले को लेकर मिली शिकायत के मुताबिक वर्ष 2015 में पीडिता कक्षा 11 वीं में एडमिशन लेने हेतु अमरावती आयी थी. जहां पर पहले से उसके परिचय में रहने वाला दीपक ढोले भी पुलिस भर्ती की तैयारी कर रहा था. ऐसे में दोनों की मुलाकात होने के बाद उनके बीच प्रेम संबंध जुड गये. पश्चात दीपक ढोले उसे एसआरपीएफ कैम्प स्थित अपने एक परिचित के घर पर लेकर गया जहां पर दीपक ने उसे विवाह का झांसा देते हुए उसके साथ तीन दिन तक शारीरिक संबंध बनाये. इसके बाद ही दीपक अक्सर ही उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया करता था. लेकिन कुछ समय बाद दीपक विवाह करने की बात से मुकर गया और उसने अचानक ही पीडिता के साथ बातचीत करना भी बंद कर दिया. वहीं विगत 14 फरवरी को पीडिता को पता चला कि, दीपक ढोले का अन्य कहीं पर विवाह जुड गया है. जिसकी जानकारी मिलते ही पीडिता ने उसके खिलाफ दिग्रस पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई. जिसके आधार पर दिग्रस पुलिस ने भादंवि की धारा 376, 376 (2) (एन) तथा पोक्सो एक्ट की धारा 4 व 6 के तहत अपराधिक मामला दर्ज किया था. परंतु इस मामले में घटनास्थल अमरावती के फ्रेजरपुरा पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत रहने के चलते इस मामले को दिग्रस पुलिस ने फ्रेजरपुरा थाने के पास जांच हेतु वर्ग किया. जिसके आधार पर फ्रेजरपुरा पुलिस ने इस मामले की जांच शुरु की.