
नांदगांव पेठ/दि 7 – जामठी शिवार के बाहरी इलाके में अज्ञात बदमाश नेएक किसान के कृषि उपकरणोें में आग लगा दी और घटनास्थल से फरार हो गया. इसमें कृषि उपकरणा और एक कमरे में रखे प्याज भी आग की चपेट में आकर जलकर राख हो गए इस घटना में किसान को भारी नुकसान हुआ है. किसान संजय जगदेव कोठारी ने इस संबंध में नांदगाव पेठ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.
इस संदर्भ में प्राप्त जानकारी के अनुसार किसान संजय कोठारी का जामठी शिवार में खेत है. इस खेत में एक कमरे का निर्माण किया गया है. इस कमले मे खेती से संबधित समाग्री, उपकरण और काफी मात्रा में प्याज रखा गया था. 4 मई की शाम को 5 बजे के दौरान खेत में बने कमरे मेंआग लग गई. इस दौरान पडोस के खेत मे रहने वाले पाडवी नामक किसान ने तत्कार पहुंचकर आग बुझाने का प्रयास कि या और संजय कोठारी को घटना की जानकारी दी जानकारी मिलते ही संजय कोठरी तत्काल अपने खेत में पहुंचे. लेकिन तब तक कमरे में रखा स्प्रिंकलर, टीवी, बारदाना, कुर्सियां, मेज, गद्ये और प्याज के कट्टे आग की भेट चढ चुके थे. अगले दिन संजय कोठारी ने नांदगांव पेठ पुलिस में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई और पुलिस आगे की जांच कर रही है.