अमरावती

सावन माह के पहले सोमवार को मिश्री की लाखोडी चढाई

रुक्मिणी महिला मंडल की अध्यक्षा के निवास पर सखियों का आयोजन

अमरावती/दि.12– रुक्मिणी महिला मंडल की अध्यक्षा ललिता लखोटिया के निवास पर सावन के पहले सोमवार पर मिश्री की लाखोडी चढाई गई. इस अवसर पर सखियों ने बढ चढकर हिस्सा लिया.
सावन माह के पहले सोमवार की शाम 5 बजे तक चले इस कार्यक्रम में रुक्मिणी महिला मंडल की सखिया बडी संख्या में शामिल हुई. सुबह 6 बजे से मंडल की अध्यक्षा ललिता लखोटिया के निवासस्थान पर श्रद्धालुओं का तांता रहा. ओम नम: शिवाय का जाप करते हुए महिलाओं ने लाखोडी चढाई. सभी ने आरती का लाभ लिया. पश्चात दूध व प्रसाद का वितरण किया गया. रात 10 बजे तक सभी ने दर्शन का लाभ लिया. इस कार्यक्रम में कीर्ति खंडेलवाल, राधिक मुंधडा, वैशाली जाजू, विजया निमावत, राधिक अटल, किरण मुंधडा, सोनल नावंदर, श्वेता नावंदर, सुनीता चांडक, उमा बंग, श्वेता बंग, संगीता टवानी, राशि मुंधडा, राशि पनपालिया, पुष्पा राठी, हर्षा कासट, प्रीति लढ्ढा, मीना लढ्ढा, सविता कापडिया, पुष्पा बजाज, चंदा देशमुख, प्रियंका जाजू, शांता दरख, प्रेमलता राठी, सविता तापडिया, तारा झंवर, निराया चांडक, उषा मंत्री, लता राठी, प्रीति गहेरीवार, कल्पना पनपालिया, शारदा झंवर, किमिया राठी, प्रीति भट्टड, मंजू तिवारी, श्यामा चांडक, ज्योति राठी, अंजू चांडक, मीनाक्षी चांडक, रिधोमा देशमुख, हर्षा कासट समेत बडी संख्या में महिलाएं उपस्थित थी.
सोमवार को मिश्री की लाखोडी का कार्यक्रम संपन्न होने के बाद मंगलवार को पूर्वाध्यक्ष सुनीता चांडक के निवासस्थान पर अखंड रामायण का पाठ किया गया. इस समय रुक्मिणी महिला मंडल की अध्यक्षा ललिता लखोटिया के साथ विजया मिनावत, उमा बंग, अंजली चांडक, राखी मुंधडा समेत अनेक सखिया उपस्थित थी. सुंदरकांड पाठ के बाद दूध व चुरमे के प्रसाद का वितरण कर कार्यक्रम का समापन हुआ.

 

Related Articles

Back to top button