अमरावती आयकॉन 2020-21 सीजन-2 के विजेता बने मिस ऐश्वर्या काले, मिसेस ममता चौहान, मिस्टर कुणाल झंवर
अमरावती प्रतिनिधि/दि.23 – स्थानीय गांधी चौक स्थित होटल रैलिश में सोमवार को अमरावती आयकॉन 2020-21 सीजन-2 का ग्रैन्ड फिनाले हुआ. जिसमें एके मॉडलिंग एजेन्सी, विवेक पवार फोटोग्राफी, मोनिका उमक एन ग्रुप का आयोजन किया गया.
इस आयोजन में रैम्प पर वॉक करते हुए अपने हुस्न और अदा के जलवे बिखेरते हुए प्रतिभागियों ने अमरावती आयकॉन 2020-21 सीजन-2 की प्रतियोगिता में समा बांधा.
इनमें से सीजन-2 प्रतियोेगिता में इंडियन, वेस्टर्न तथा प्रश्नोत्तर इन सभी राउंड को पार कर ऐश्वर्या काले ने मिस अमरावती आयकॉन,ममता चौहान ने मिसेस अमरावती आयकॉन तथा कुणाल झंवर ने मिस्टर अमरावती आयकॉन का खिताब हासिल किया.
इस अवसर पर एमआईडीसी एसो के अध्यक्ष तथा भाजपा के शहराध्यक्ष किरण पातुरकर की अध्यक्षता में जेपीएस होंडा के संचालक श्रवण गट्टाणी, ग्लैम दिवा की संचालिका संगीता आहुजा, भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी पदाधिकारी तथा पार्षद सुरेखा लुंगारे, उपाध्यक्षा शिल्पा पाचघरे, रघुवीर मिठाइयां के संचालक चंद्रकांत पोपट, प्रांजली बिडकर,स्वप्निल राउत, युट्यूब चैनल एक्टर माधुरी आदि प्रखुता से उपस्थित थे.
शहर में पहलीबार इतने भव्य दिव्य रूप में आयोजित अमरावती आयकॉन 2020-21 सीजन-2 के मिस अमरावती आयकॉन की उपविजेता वंशिता खोब्रागडे व रितिका जाधव रही. मिसेस अमरावती आयकॉन की उपविजेता अश्लेषा काले, सुषमा कोठेकर तथा मिस्टर अमरावती आयकॉन के उपविजेता वेदांत जागले व अतुल चव्हाण रहे. अमरावती आयकॉन प्रतियोगिता का परीक्षण सलमान फाउंडेशन के ओनर विक्रांत यादव तथा कशिश खान व कोरिओग्राफर्स श्रीनिवास आदि ने किया. अमरावती आयकॉन के सीजन-2 के बाद आनेवाले समय में महाराष्ट्र आयकॉन प्रतियोगिता अमरावती में लेने का मानस आयोजको की ओर से व्यक्त किया गया.कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों ने समयोचित विचार व्यक्त किए.
इस कार्यक्रम में करीब 30 युवक-युवतियों के साथ महिला प्रतिभागियों ने सहभाग लिया. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए स्वयंसिध्द उद्योजकता विकास अभियान की संयोजिका प्रा.उमक, काजल काले,कृष्णा तायडे, मलिक शेख, निखिल आकोडे, ओम घोगरे, अंकित पिंपलकर, विवेक पवार, सौदामिनी श्रीखंडे, प्रीति गवई ने अथक परिश्रम किए. अगले महिने अमरावती टेलेंट हंट और मिस्टर,मिस एंड मिसेस महाराष्ट्र-2021 का आयोजन होने जा रहा है. इस अवसर का लाभ उठाने का आवाहन अमरावतीवासियों से किया गया है.