अमरावती

मिस विदर्भ बनी रक्षन्दा तिवारी

मिस, मिस्टर, र्किड्स विदर्भ ग्रॅड फैशन शो

* पीएलसी मॉडेलिंग वर्ल्ड द्बारा प्रस्तुत
अमरावती/दि.21– पीएलसी मॉडेलिंग वर्ल्ड द्बारा प्रस्तुत मिस, मिस्टर, किड्स विदर्भ ग्रॅड फैशन शो 1 फरवरी को रजवाडा हाल में प्रस्तुत किया गया जिसमें मिस विदर्भ में विनर मिस रक्षन्दा तिवारी को आयडीएसएस श्रृति आगवले द्बारा पुरस्कृत किया गया. फर्स्ट रनरअप स्वरिका गुहे को तन्मय तिवारी द्बारा पुरस्कृत किया गया. सेकण्ड रणरअप पूर्वा मांगे को ऐश्वर्या म्याम व खुशबू पटियार द्बारा पुरस्कृत किया गया.
इसी प्रकार मिस्टर विदर्भ में विनर पांडुरंग गोपे को पुरस्कृत किया गया तथा किड्स विदर्भ में विनर किड्स विदर्भ पूजा बख्तीयार को पुरस्कृत किया गया.फर्स्ट रणरअप अनमोल अमलानी को पुरस्कृत किया गया. सेकण्ड रणरअप आराध्य कडू को पुरस्कृत किया गया. बेस्ट वॉक अवॉर्ड से रूतुंबारा को पुरस्कृत किया गया इन सभी बच्चों ने परिश्रम करके खिताब जीता.
सब टायटल पुरस्कार में बेस्ट वॉक अवॉर्ड से निशा जाधव को पुरस्कृत किया गया. बेस्ट अ‍ॅटीट्यूड अवॉर्ड से पायल सूर्यवंशी को पुरस्कृत किया गया. बेस्ट ब्यूटी अवॉर्ड से खुशी कविटकर को पुरस्कृत किया गया. बेस्ट स्माईल अवॉर्ड से स्नेहा जितेन्द्र झटले को पुरस्कृत किया गया. बेस्ट फोटोजेनीक अवॉर्ड से निकिता चव्हाण को पुरस्कृत किया गया. बेस्ट स्कीन अवार्ड से रेणुका बख्तीयार को पुरस्कृत किया गया. बेस्ट ऑलराउंडर अवार्ड से नेहा मोहोड को पुरस्कृत किया गया.
इसी प्रकार साक्षी पांडे, उर्वशी, रूपाली आसवले, सुयोग मेश्राम, सुमित अग्रवाल, तेजश्री सोलंके को इनको पार्टीसीपंस अवॉर्ड से पुरस्कृत किया गया.
इन सभी पाटिर्सिपंट्स ने बहुत परिश्रम किया.
शुभम सोनी और नेहा राठी ने फॅशन शो की ट्रेनिंग और बच्चों को ट्रेन करने में बहुत मेहनत और अभूतपूर्व योगदान दिया. इस शो में चार राउंड हुए जिसमें की पहले दो राउंड दिप साडी के मुकेश की तरफ से हुए. गर्ल्स, बॉयस और बच्चों के ट्रेडीशनल और वेस्टर्न कॉस्च्युम दीप साडी द्बारा स्पोन्सर किए गये. जो की बच्चों के बहुत ही बेहतरीन और प्रशंसनीय थे जिसने लोगों को उत्साहित किया.

Related Articles

Back to top button