अमरावतीमहाराष्ट्र

कु.याशिका और कु. हर्षिता दिक्षित ने अनुभव लिया जीरो शेडो दिवस का

52 सेकंड के लिये गुम हुई थी परछाई

अमरावती/दि.27– शनिवार 25 मई की दोपहर 12 से 12.30 बजे के दौरान 52 सेकंड के लिए व्यक्ति की छाया गुम हो गई थी. हर व्यक्ति यह सोचता है की उसकी छाया कभी साथ नहीं छोडती. खगोलिय चमत्कार के तहत यह छाया गायब होने का अनुभव शहर में अनेक लोगों के साथ ही याशिका और हर्षिता राजेंद्र दिक्षित ने भी लिया. पृथ्वी पर सूर्य कभी सिर पर नहीं आता. यह खगोलीय रोमांचकारी अनुभव लेकर दोनो बहनो को बहुत आनंद महसूस हुआ.

Back to top button