गुमशुदा लडका मिला नांदेड में

अमरावती/दि.18 – मूलत: वाशिम जिलांतर्गत मालेगांव का रहने वाला 16 वर्षीय नाबालिग छात्र स्थानीय गाडगे नगर परिसर में पढाई-लिखाई के लिहाज से किराए का कमरा लेकर रहा करता था. जो 17 अक्तूबर की सुबह 8 बजे के आसपास किसी को कुछ बताए बिना अचानक ही गायब हो गया. जिसके बाद उसकी गुमशुदगी को लेकर गाडगे नगर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई गई. पश्चात गाडगे नगर पुलिस ने साइबर सेल की सहायता लेते हुए उक्त नाबालिग छात्र के मोबाइल का लास्ट लोकेशन निकाला, जो रात 12 बजे नांदेड में दिखाई दे रहा था. ऐसे में पुलिस ने उक्त नाबालिग छात्र के पिता को रात के समय ही मालेगांव से नांदेड रवाना होने हेतु कहा और सुबह एक बार फिर उस छात्र का लोकेशन निकालते हुए उसे सुबह 6.30 बजे नांदेड बस स्टैंड से बरामद किया गया.
यह कार्रवाई गाडगे नगर पुलिस थाना के पीआई पी. एम. ढाकुलकर द्बारा की गई.