अमरावतीमुख्य समाचार

दो दिन से लापता व्यक्ति ने लगाई फांसी

सुकली कंपोस्ट डिपो परिसर की घटना

अमरावती/दि.7 – 15 दिन पूर्व अपने रिश्तेदार के यहा मेहमानी करने आए मोर्शी के अंबाला गांव निवासी नईम शहा दो दिन पूर्व घर से लापता हो गया. इसकी शिकायत नागपुरी गेट पुलिस थाने में दर्ज की गई. मगर आज सुबह के वक्त खोलापुरी गेट पुलिस थाना क्षेत्र के सुकली कंपोस्ट डिपो परिसर के एक पेड की टहनी के सहारे दुपट्टे से फांसी के फंदे पर झुलते हुए उसकी लाश मिली. खबर मिलते ही पुलिस ने लाश नीचे उतारने के बाद घटनास्थल का पंचनामा कर लाश जिला अस्पताल के पोस्टमार्टम गृह रवाना की. पुलिस ने फिलहाल आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया है. नईम शहा द्बारा आत्महत्या क्यों की गई. यह फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाया है. पुलिस तहकीकात कर रही है.
नईम शहा मलंग शहा (64, अंबाला, मोर्शी) यह फांसी लगाकर आत्महत्या करने वाले व्यक्ति का नाम है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नईम शहा 15 दिन पहले रोशन नगर में रहने वाले उनके साडू भाई कयुम शहा के यहां मेहमानी करने आए थे. दो दिन पहले नईम शहा घर में किसी को कुछ बताए बगैर कई निकल गए. परिवार के सदस्यों ने उनकी खुब खोज की. रिश्तेदारों और परिचितों के घर भी पूछताछ की. परंतु कही पता नहीं चला. तब नागपुरी गेट पुलिस थाने में 5 जनवरी के दिन नईम शहा के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई गई. पुलिस नईम शहा की तलाश कर रही थी. इस दौरान आज सुबह सुकली बनारसी कंपोस्ट डिपो के एक ओर लगे पेड की हटनी से गले के दुपट्टे के सहारे फांसी के फंदे पर नईम शहा की लाश झुलती हुई दिखाई दी. इसकी सूचना मिलते ही खोलापुरी गेट पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने लाश फांसी के फंदे से उतारी. इस दौरान नईम शहा के दामाद मुश्ताक शहा कादर शहा ने उनकी नईम शहा मलंग शहा (अंबाला, मोर्शी) के रुप में शिनाख्त की. मुश्ताक शहा ने दी शिकायत में पुलिस को बताया कि, उनके ससुर नईम शहा की दिमागी हालत ठीक नहीं थी. इस वजह से वे घर से निकल गए थे. तब फांसी लगा ली होगी. पुलिस ने फिलहाल आकस्मिक मौत का मामला दर्ज कर तहकीकात शुरु की है.

Related Articles

Back to top button