अमरावती/दि. 20– एक पखवाडे से लापता हुए शहर के आसिम नगर निवासी 21 वर्षीय युवक को नागपुरी गेट पुलिस ने उत्तर प्रदेश खोजकर सकुशल अमरावती वापस लाने में सफलता प्राप्त की हैं. इस युवक का नाम मो. उमेर मो. रफिक हैं.
जानकारी के मुताबिक मो. उमेर के पिता मो. रफिक मो. याकूब (51) ने नागपुरी गेट थाने में शिकायत दर्ज की थी कि, उसका बेटा मो. उमेर (21) यह किसी को कोई जानकारी न देते हुए 4 फरवरी से घर से चला गया हैं. इस जानकारी के आधार पर पुलिस ने जांच शुरु की. तब पता चला कि मो. उमेर अमरावती से नागपुर, हैद्राबाद, बंगलुरु, चैन्नई और उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर तक गया हैं. नागपुरी गेट का जांच दल तत्काल कानपुर पहुंचा और मो. उमेर की तलाश कर उसे सकुशल अमरावती लाया गया.
उससे पूछताछ करने पर पुलिस को उसने बताया कि, उसकी फेसबुक पर एक कंपनी में नौकरी देनेवाले व्यक्ति से पहचान हुई थी. मो. उमेर किसी भी तरह की पूछताछ न करते हुए घर से चुपचाप चैन्नई पहुंच गया. वहां जाने के बाद संबंधित व्यक्ति से अनेक बार संपर्क करने के बावजूद वह नहीं मिला पाया. पश्चात फेसबुक पर और विज्ञापन देखकर वह उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर पहुंच गया. पुलिस ने तकनीकी जांच के आधार पर मोहम्मद उमेर का पता लगाया और उसे अमरावती लाकर उसके पिता के कब्जे में दिया. यह कार्रवाई नागपुरी गेट के थानेदार हणमंत उरलागोंडावार के मार्गदर्शन में उपनिरीक्षक सचिन माकोडे, जवान भारत खार्डे, अमर पटेल ने की. पुलिस ने इस घटना के बाद आम नागरिको को सोशल मीडिया के फर्जी नौकरी के विज्ञापन का शिकार न होने और इस तरह के विज्ञापन दिखाई देने पर संबंधित विभाग प्रमुख अथवा पुलिस से संपर्क करने का आवाहन किया हैं.