* महिलाओं से टीकाकरण हेतु आगे आने का किया आवाहन
अमरावती/दि.14- मिशन कवच कुंडल के जरिये कोविड प्रतिबंधात्मक टीकाकरण अभियान को गति दी गई है तथा परिवार में हर एक सदस्य को टीकाकरण कराने हेतु खुद महिलाओं द्वारा आगे आकर प्रयास किये जाने चाहिए. इस आशय का आवाहन जिलाधीश पवनीत कौर द्वारा किया गया है.
बता दें कि, जिलाधीश पवनीत कौर के मार्गदर्शन में विभिन्न विभागों के समन्वय से मिशन कवच कुंडल अभियान चलाया जा रहा है. जिसमें अब तक पहला डोज भी नहीं लेनेवाले लाभार्थियों को अधिक से अधिक टीकाकरण कराने पर जोर दिया जा रहा है. साथ ही पहला डोज ले चुके तथा दूसरे डोज के लिए पात्र हो चुके लाभार्थियों के टीकाकरण को भी गतिमान किया गया है. इस अभियान के तहत 8 अक्तूबर से 12 अक्तूबर के दौरान 33 हजार 560 लोगों को पहला डोज तथा 24 हजार 921 पात्र लाभार्थियों को दूसरा डोज लगाया गया है. इस तरह कुल 58 हजार 481 लाभार्थियों ने इस अभियान का लाभ लिया. ऐसी जानकारी जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दिलीप रणमले द्वारा दी गई है. वहीं जिले में 12 अक्तूबर तक कुल 11 लाख 33 हजार 173 लाभार्थियों को पहला तथा इसमें से 5 लाख 439 लाभार्थियों को दूसरा डोज लगाया गया है. ऐसे में कुल 16 लाख 33 हजार 612 कोविड प्रतिबंधात्मक डोज लगाये जा चुके है. टीकाकरण हेतु तय लक्ष्य की तुलना में 51 फीसद पहले डोज व 23 फीसद दूसरे डोज लगाये जा चुके है. ऐसे में तय लक्ष्य को पूर्ण करने हेतु अधिक से अधिक जनजागृति करने तथा परिवार के सभी सदस्यों के टीकाकरण हेतु परिवार की महिलाओं द्वारा प्रयास किये जाने का आवाहन जिलाधीश पवनीत कौर द्वारा किया गया है. इस अभियान में तहसीलदार व गटविकास अधिकारी से लेकर ग्रामीण स्तर के अधिकारियों, कर्मचारियों सहित बचत गुटों, महिला मंडलों, युवक मंडलों व स्वयंसेवी संस्थाओं का सहयोग मिल रहा है.