अमरावती

मिशन कलर फुल कार्यक्रम हुआ

मनपा उर्दु शाला क्रमांक 9 में हुआ आयोजन

अमरावतीदि.14– अमरावती मनपा की सभी शालाओं में नागरिकों को आकर्षित करने और मनपा शाला में विद्यार्थियों की संख्या बढाने के लिए मनपा शिक्षणाधिकारी डॉ. प्रकाश मेश्राम ने एक नया उपक्रम शुरु करते हुए मनपा शाला में मिशन कल फुल कार्यक्रम शुरु किया है.
दिवंगत राष्ट्रपती, मिसाईल मैन, महान वैज्ञानिक डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की जयंती अवसर पर अक्टुबर महिने में मनपा उर्दु उच्च प्राथमिक शाला क्रमांक 9 नुर नगर में मिशन कल फुल कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मनपा शिक्षण विभाग प्रमुख डॉ. प्रकाश मेश्राम, शाला व्यवस्थापन समिती अध्यक्ष अहमद शहा, उपाध्यक्ष जुल्फु पठान, मुख्याध्यापक जफर उल्ला खान, प्रभारी मुख्याध्यापक मो. जावेद सर, व्यवस्थाप समिती सदस्य अ. रईस चाऊस, वसीम अहमद खान, फिरोज अहमद, सबा खान, राफीया परवीन, अलमास तरन्नुम, सहेर बानो, वहीदा बी, मुनीरा परवीन, मुफ्ती मो. मुजाहिद सहित शाला के शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मचारी, पालक व विद्यार्थी उपस्थित थे. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए शिक्षक मो. समी उर रहेमान, मो. साबीर, मो. मुजम्मिल, बदयोद्दीन सर ने अथक प्रयास किया.

Related Articles

Back to top button