-
जिलाधिकारी पवनीत कौर ने किया आवाहन
अमरावती/दि.14 – कोरोना प्रतिबंधात्मक टीकाकरण अभियान को नागरिकों द्बारा प्रतिसाद मिले. इस उद्देश्य को लेकर अब जिलाधिकारी पवनीत कौर की अगुवाई में मिशन कवचकुंडल द्बारा टीकाकरण के कार्य को गति देने का प्रयास किया जा रहा है. जिसमें टीकाकरण हेतु सभी महिलाएं आगे आये, ऐसा आवाहन जिलाधिकारी पवनीत कौर द्बारा किया गया है. जिलाधिकारी पवनीत कौर के मार्गदर्शन में विविध विभागों के समन्वय द्बारा मिशन कवचकुंडल अभियान चलाया जा रहा है.
जिन लाभार्थियों ने वैक्सिन का पहला डोज नहीं लिया, उन लाभार्थियों को वैक्सिन दिये जाने पर जोर दिया जा रहा है. उसी प्रकार पहला डोज हुए व दूसरा डोज के लाभार्थियों के टीकाकरण को लेकर भी गति दी जा रही है. यह अभियान शहर में 8 से 12 अक्तुबर तक चलाया गया. जिसमें पहला डोज 33,560 तथा दूसरा डोज 24,921 लाभार्थियों को दिया गया. इस प्रकार से 58,481 लाभार्थियों ने इस अभियान का लाभ उठाया. ऐसी जानकारी जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दिलीप रणमले ने दी.
जिले में 12 अक्तुबर तक पहला डोज 11 लाख 33 हजार 173 व दूसरा डोज 5 लाख 439 लाभार्थियों को दिया गया. जिसके अनुसार 16 लाख 33 हजार 312 लाभार्थियों का टीकाकरण किया गया. 22 लाख व्यक्तियों का टीकाकरण करने का उद्देश्य रखा गया है. जिसके प्रतिशत अनुसार पहला डोज 51 प्रतिशत व दूसरा डोज 23 प्रतिशत व्यक्तियों को दिया गया. टीकाकरण के संदर्भ में अधिक से अधिक जनजागृति करें. महिलाएं टीकाकरण के लिए आगे आये और टीकाकरण का कार्य पूर्ण करने में सहयोग करें, ऐसा आवाहन जिलाधिकारी पवनीत कौर ने किया है.
अभियान में इनका रहा सहभाग
कवचकुंडल मिशन अंतर्गत टीकाकरण अभियान में तहसीलदार, गट विकास अधिकारी से लेकर ग्रामस्तर तक के अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ बचत गट, महिला व युवक मंडल तथा स्वयंसेवी संस्थाओं का सहभाग रहा.