अमरावतीमहाराष्ट्र

मिशन लोकसभा

सभी मतदान केंद्रों ‘डिसेबल फे्ंरडली’ किया जाए

* जिलाधिकारी सौरभ कटियार के सभी विभागों को निर्देश
* 15 फरवरी डेडलाइन
* डेढ हजार मतदाता ‘शतक’ पार
अमरावती/दि.13– लोकसभा चुनाव की तैयारी के लिए प्रशासन जुटा है. 22 जनवरी को जिले की अंतिम मतदाता सूची प्रकाशित होगी. इसमें उम्र के 100 साल पूर्ण करने वाले 1480 मतदाता है. इनमें 110 प्लस आठ, तथा 120 आयु से अधिक उम्र के दो मतदाता है. यह मतदाता लोस चुनाव में मतदान का अधिकार आजमाएंगे. शतक पार करने वाले करीब डेढ हजार मतदाता रहने से मतदान केंद्रों में आवश्यक सुविधाएं निर्माण करने तथा सभी मतदान केंद्र ‘डिसेबल फ्रेंडली’ करने के आदेश जिला चुनाव अधिकारी तथा जिलाधिकारी सौरभ कटियार ने लोकनिर्माण विभाग समेत सभी सरकारी व अर्धसरकारी विभागों को दिए है. इसके लिए 15 फरवरी डेडलाइन दी है.
जिले में 8 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की अंतिम मतदाता सूची इसके पूर्व 5 जनवरी 2023 को प्रकाशित की गई. उस समय मतदाता संख्या 24 लाख 580 थी. इसके बाद अक्टूबर माह अंत में 28 हजार 661 मतदाताओं के नाम शामिल किए गए. उस दौरान मृत, स्थलांतरित व अन्य ऐसे 36,717 नाम मतदाता सूची से हटाए गए थे. इसके बाद केंद्रस्तरीय अधिकारियों के गृहभेंट, शाला, महाविद्यालय में कॅम्प, जनजागरूकता के लिए विविध कार्यक्रम, स्वीप अभियान अंतर्गत त्योहार-उत्सव में विविध कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
आठों निर्वाचन क्षेत्र में अनुसूचित जाति, जनजाति, विमुक्त जनजाति, थर्ड जेंडर के अलावा दिव्यांग मतदाताओं के लिए शिविर लिए गए. इसके द्वारा फिरसे मतदाता बढने से जिले में वर्तमान स्थिति में 23 लाख 98 हजार 388 मतदाता संख्या है.

*शतक पार मतदाता
जिले में शतक पार 1480 मतदाता है. इसमें धामणगांव रेलवे निर्वाचन क्षेत्र में 125, बडनेरा 241, अमरावती 366, तिवसा 237, दर्यापुर 141, मेलघाट 110, अचलपुर 60, और मोर्शी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 200 मतदाता है. इसके अलावा जिले में 110 से 119 आयुगट के 8 तथा 120 से अधिक आयु के 2 मतदाता है.

* वरिष्ठ व दिव्यांगों को घर पर ही मतदान की सुविधा
दिव्यांग और 80 साल की उम्र से अधिक वरिष्ठ नागरिकों की कुल मतदाता संख्या में डेढ प्रतिशत मतदाताओं को घर पर ही मतदान करने की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी. इस संबंध में आयोग की सूचना अब तक नहीं मिली है. 14,259 दिव्यांग मतदाता है. इनमें से 214 दिव्यांग मतदाताओं को तथा 80 वर्ष आयु से अधिक उम्र के 79217 वरिष्ठ नागरिकों में से 1118 मतदाताओं को यह सुविधा मिलने की संभावना है.

आयुगट निहाय मतदाता
आयुगट
18 से 19
20 से 29
30 से 39
40 से 49
50 से 59
60 से 69
70 से 79
80 से 89
90 से 99
मतदाता
18174
412400
537448
514046
429996
263000
144107
63581
14156

Related Articles

Back to top button