प्रशासन के एजेंडा पर ‘मिशन लोकसभा’

अमरावती /दि.9– आगामी लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए निर्वाचन आयोग द्वारा लगातार संबंधित कामों का जायजा लिया जा रहा है. जिसके चलते अमरावती जिले मेें भी अलग-अलग महकमों की बैठकों का सिलसिला शुरु हो गया है. साथ ही दिल्ली से प्रशिक्षण प्राप्त कर आये मास्टर ट्रेनर्स द्वारा सभी एसडीओ व तहसीलदारों को मंगलवार से दो दिन का प्रशिक्षण दिया जाएगा. मिल मिलाकर सरकार और प्रशासन के एजेंडा पर फिलहाल ‘मिशन लोकसभा’ की धामधूम चल रही है. लोकसभा चुनाव के लिहाज से उपविभागीय अधिकारियों, तहसीदारों व नायब तहसीलदारों का दो दिवसीय प्रशिक्षण 9 जनवरी से शुरु हो रहा है. 13 उपजिलाधीकारी स्तर वाले मास्टर ट्रेनर्स द्वारा पात्र व अपात्र नामांकन, नामांकनों की वापसी, चुनाव चिन्हों का वितरण, मतदान कर्मचारी व मतगणना कर्मचारी संबंधित तैयारी, प्रत्याशियों के चुनावी खर्च, आचार संहिता, सोशल मीडिया के जरिए प्रचार, चुनावी नतीजे से निर्वाचन आयोग को अवगत कराना, पोस्ट बैलेट, वीवीपैट व ई-रोल सहित अन्य विषयों को लेकर प्रशिक्षण दिया जाएगा.
* 22 को होगी अंतिम मतदाता सूची प्रकाशित
निर्वाचन आयोग ने 1 जनवरी 2024 की अहर्ता दिनांक पर आधारित छायाचित्र सहित मतदाता सूची का विशेष संक्षिप्त पुनर्रिक्षण कार्यक्रम घोषित किया है. जिसे लेकर प्राप्त दावों व आपत्तियों का निपटारा करने हेतु निर्वाचन आयोग ने 12 जनवरी तक समयवृद्धि दी है. जिसके बाद अंतिम मतदाता सूची 22 जनवरी को प्रकाशित होगी.