अमरावती

जिले में 9.88 लाख पशुधन टीकाकरण का मिशन

कोरोना संचारबंदी के दौर में पशुसंवर्धन विभाग के सामने चुनौती

अमरावती/प्रतिनिधि दि.१९ – एक तरफ कोरोना टीका के अभाव में नागरिकों का टीकाकरण रुका हुआ है, वहीं दूसरी ओर जिले में भी 9 लाख 88 हजार 499 मवेशियों का टीकाकरण प्रभावित हुआ है. अगले जून माह से पशुधन टीकाकरण का मुहूर्त निकाला जाएगा.जिसमें मवेशियों की अनेक संक्रमण बीमारियों से मुक्ति की जाएगी. बीते 6 माह पूर्व नवंबर माह में मवेशियों के टीकाकरण का आयोजन किया गया था.
यहां बता दें कि जिले में पशुधन की संख्या बड़े पैमाने पर है. अन्य गाय की संख्या 4 लाख 62 हजार 23 है. वहीं भैसों की संख्या 1 लाख 28 हजार 586 है. इसके अलावा भेड़, बकरियों व अन्य पशुधन की भी संख्या ज्यादा है. बारिश के दिनों में प्रति वर्ष मवेशियों को विविध संक्रामक बीमारियों का संक्रमण होता है. लाड्या खुरपत बीमारी से भी मवेशी बाधित होने का प्रमाण 90 से 95 फीसदी होता है. इसलिए पशुधन का नुकसान टालने के लिए सभी पशुओं का टीकाकरण किया जाता है. यह टीकाकरण प्रति वर्ष किया जाता है. इससे पहले यह टीकाकरण अभियान नवंबर माह में चलाया गया था. वहीं इस बार भी टीकाकरण प्रक्रिया चलाई जाएगी. लेकिन यह टीकाकरण प्रक्रिया चलाना भी कोरोना संचारबंदी के दौर में पशु विभाग के सामने चुनौती देने वाला साबित होने वाला है.

  • जिले में पशुधन की कुल आंकड़ेवारी

गाय 462023
भैंस 128586
बकरी 312889
भेड़ 82630
सुअर 2389
कुल 988499

Back to top button