अमरावतीमहाराष्ट्र

अपने जन्मदिवस मनाए मिशन टैग ए बैग : चौधरी

पर्यावरण की सुरक्षा करने का किया आह्वान

अमरावती/दि.6-पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने वाले पॉलिथिन बैग्ज पर नियंत्रण पाने के लिए अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत अमरावती का मिशन टॅग ए बॅग यह रामबाण उपाय है. इस मिशन में हर घर ने पॉलिथीन बैग घर के बाहर फेंकने के बजाय तार से बने टैग में लगाकर घर में ही रखे. और 100-200 कैरीबैग जमा होने पर उसे रिसायकलिंग के लिए दें. पॉलिथीन का इस्तेमाल कम हो इसके लिए सभी ने बाजार से सामान लाते समय अपने घर से ही कपडे की थैली साथ में ले जाने की आदत डालें, तथी पर्यावरण की सुरक्षा होगी. हर व्यक्ति ने अपने जन्मदिन पर ऐसे टैग्ज व कपडे की थैलियां उपस्थितों पर बांटने पर पॉलिथीन से होने वाला प्रदूषण निश्चित कम होगा. इसलिए जन्मदिवस पर मिशन टैग ए बैग मनाए, ऐसा प्रख्यात वक्ता व ग्राहक पंचायत के जिला समन्वयक चारूदत्त चौधरी ने कहा.
कामगार कल्याण मंडल में पर्यावरण दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में वे बोल रहे थे. इस अवसर पर ग्राहक पंचायत अमरावती के जिला संघटक अशोक हांडे, प्रा. सचिन तिप्पट, कल्याण निरीक्षक प्रतिभा पागधुने मंच पर उपस्थित थे. कार्यक्रम दौरान पौधारोपण, सोलर सिस्टम व रेन वॉटर हार्वेस्टिंग के बारे में प्रा.सचिन तिप्पट ने विस्तृत जानकारी दी. अध्यक्ष पद से संबोधित करते समय अशोक हांडे ने ग्राहक पंचायत के कार्यों की जानकारी दी तथा पर्यावरण की सुरक्षा के लिए अमरावती जिले में ग्राहक पंचायत ने शुरु किए मिशन टॅग ए बॅग में सभी ने सहभागी होने और तार के टैग्ज लेकर पर्यावरण रक्षा का कार्य प्रत्यक्ष आरंभ करने का आह्वान किया. इस समय मान्यवरों के हाथों पौधारोपण किया गया. तथा सभी उपस्थितों को तार के टैग्ज भेंट स्वरूप दिए गए. संचालन व आभार प्रदर्शन कल्याण निरीक्षक प्रतिभा पागधुने ने किया. इस समय हरिश वैद्य, हर्षिता पिहुलकर, विजया वैद्य, ममता देव्हारे, मुख्तार अली, राम अर्धापूरकर, निलेश कुकडे व संजय चौधरी उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button