अमरावती

सरकारी पदों का दुरुपयोग कर जनता के रक्षक बने भक्षक

पटवारी, कोतवाल और कृषि मित्र को तत्काल निलंबित करें

* एल्गार सेना ने दी तीव्र आंदोलन की चेतावनी
अमरावती/ दि.18– ग्राम दाढी-पेढी गांव के अन्याय पीडित किसान जिन्हें सामायिक सात/बारह में एनओसी मिलने के बाद फसल न होने की रकम तत्काल उनके खाते में जमा करना था, मगर ऐसा नहीं किया गया. जनता के रक्षक ही सरकारी पदों का दुरुपयोग कर भक्षक बने है. किसानों को न्याय देकर पटवारी, कोतवाल और कृषि मित्र को तत्काल निलंबित करें, ऐसा नहीं होने पर एल्गार सेना व्दारा तीव्र आंदोलन छेडा जाएगा, ऐसी चेतावनी जिलाधिकारी को सौंपे ज्ञापन में संस्थापक राजू कलाने ने दी.
सौंपे ज्ञापन में उन्होंने कहा कि इसके पहले भातकुली की तहसीलदार निता लबडे को ज्ञापन सौंपा गया. दाढी-पेढी गांव के पटवारी सतिश कलस्कर, महिला कोतवाल व कृषि मित्र राजू लेंढे की कुछ करतुत उजागर की, मगर तहसीलदार का आशीर्वाद होने के कारण किसी तरह की कार्रवाई नहीं की गई. जबकि दो दिन में न्याय देने का आश्वासन दिया गया था. परंतु कोई प्रक्रिया अब तक नहीं हुई. इस समस्या का हल निकालते हुए पीडित 108 किसानों के खाते में तत्काल रकम जमा कर वहां के अपने पद का गैर फायदा उठाने वाले पटवारी, कोतवाल व कृषि मित्र को तत्काल निलंबित करे, ऐसी मांग करते हुए एल्गार सेना के गजानन मानमोडे, डॉ.राधास्वामी काले, शंकर पचारे, सुरेश भोंगडे, भाउराव मट्टा, मधुकर कलाने, सुभाष गणेश, महादेव तेलमोरे समेत अन्य उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button