अमरावतीमहाराष्ट्र

‘मिट्टी के रंग’ गुडी पाडवा नववर्ष विशेष प्रदर्शनी का हुआ शानदार उद्घाटन

पहले ही दिन मिला भारी प्रतिसाद

* इंटरनेशनल स्कूल ऑफ डिजाइन की डायरेक्टर प्रियंका व विधि शाह का आयोजन
* अंबापेठ के उजंबावाडी में दो दिवसीय प्रदर्शन
अमरावती/दि.10– मिट्टी के रंग गुड़ी पड़वा नव वर्ष विशेष भव्य प्रदर्शनी 9 एवं 10 मार्चइस प्रदर्शनी का आयोजन इंटरनेशनल स्कूल ऑफ डिज़ाइन के डायरेक्टर सौ. प्रियंका मनोज शाह एवं मिस विधि मनोज शाह इन्होंने किया हैं.इस प्रदर्शनी का उद्घाटन रविवार दि. 9 मार्च को अंबापेठ स्थित उजंबा वाड़ी में सुबह 11 बजे मुख्य अतिथि सुरेखा लुंगारे एवं अतिथि रश्मी नावंदर के करकमलों द्वारा उद्घाटन हुआ. पहले ही दिन इस प्रदर्शनी को भारी प्रतिसाद मिला.
इंटरनेशनल स्कूल ऑफ डिज़ाइन द्वारा आयोजित इस प्रदर्शनी का उद्देश्य यह है कि कलाकृति, उत्पादनों और नए आविष्कारों का प्रदर्शन करना और व्यवसाय और उद्योगों को नया योगदान और ज्यादा से ज्यादा लोगों तक अपने उत्पादन, कला, वस्तु व सेवा का प्रचार करना एवं अपनी उपयोगी व जरूरत की वस्तुओं का आदान प्रदान करना और व्यवसाय को बढ़ावा देना एवं व्यवसाय में वृद्धि होना. यही मकसद इंटरनेशनल स्कूल ऑफ डिज़ाइन का हैं. इंटरनेशनल स्कूल ऑफ डिज़ाइन में एनीमेशन, ग्राफिक डिज़ाइन, इंटीरियर डिज़ाइन, ़फैशन डिज़ाइन इत्यादि कोर्सेस में डिप्लोमा एवं डिग्री होती हैं. इस डिज़ाइन क्षेत्र से विद्यार्थी अपना करियर बना सकते हैं. प्रदर्शनी का एक और मकसद यह भी है की ज्यादा से ज्यादा लोगों तक इंटरनेशनल स्कूल ऑफ डिज़ाइन की जानकारी मिले. जिससे आने वाले दिनों में विद्यार्थी इस डिज़ाइन क्षेत्र से अपना करियर बना सके. उद्घाटन के समय दशा सोरठिया वणिक ज्ञाती समाज के प्रदीप वैद्य, नितिन गगलाणी, हितेंद्र धाबलिया, भूपेंद्र धाबलिया, डॉ. राजेंद्र वस्ताणी, संजय सांगाणी, हरीश संतोषीया, जय शाह, तरुलता वैद्य, नीता गगलाणी, रजनी धाबलिया, कविता धाबलिया, नम्रता सांगाणी, नुतन सांगाणी, योगिताबेन मालविया, अनु भावे, योगिता शाह, इंटरनेशनल स्कूल ऑफ डिज़ाइन की पूरी टीम, एवं इस प्रदर्शनी के आयोजक शाह परिवार सहभागी हुए. दो दिन चलने वाले इस प्रदर्शनी को अमरावती वासियों द्वारा भारी प्रतिसाद मिल रहा है. आज सोमवार 10 मार्च प्रदर्शनी का अंतिम दिन है. नागरिकों को इस प्रदर्शनी में उजंबावाड़ी, अंबापेठ में भेंट देने का अनुरोध आयोजकों ने किया है. यह प्रदर्शनी रात 9 बजे तक चलने वाली है.

Back to top button