घनकचरा व्यवस्थापन के लिए मनपा को मिले ८.३९ करोड मिले
धनतेरस से पहले केंद्र सरकार ने की स्वायत्त संस्थओं पर धनवर्षा
अमरावती /दि.१- धनतेरस पर्व से दो दिन पहले केंद्र सरकार द्वारा स्थानीय स्वराज्य संस्थाओं पर धनवर्षा की गई है. जिसके तहत घनकचरा व्यवस्थापन से जुडे कार्यों के लिए राज्य की कुल ३९२ महापालिका, नगरपालिका व नगर पंचायतों को करीब २७६ करोड रुपए वितरित किए गए है. इसमें अमरावती जिले की १५ स्थानीय संस्थाओं के हिस्सों में करोडों रुपए की निधि आई है और अमरावती महापालिका को करीब ८ करोड ३९ लाख रुपए आवंटित किए गए है.
जानकारी के मुताबिक इस निधि का उपयोग घनकचरा व्यवस्थापन के साथ ही मानसून के पानी को सहजने संबंधित कार्यों में किया जाना अनिवार्य है. १५ वें केंद्रीय वित्तीय आयोग की सिफारिशों के मुताबिक केंद्र सरकार की ओर से यह निधि आवंटित की गई है. इसके तहत सभी पात्र ड वर्ग की महानगरपालिका, नगर परिषद, नगर पंचायत व अन्य मंडलों को जनसंख्या तथा क्षेत्रफल के आधार पर निधि का वितरण किए जाने की अनुमति दी गई है. वित्तीय वर्ष २०२१-२२ के लिए दी जाने वाली इस निधि से बारिश के पानी का नियोजन करना तथा पानी को बचाने के उपाय करने के आदेश भी दिए है. अमरावती महानगरपालिका के बाद सबसे अधिक निधि अचलपुर नगरपालिका को वितरित की गई है. अचलपुर नगरपालिका को कुल १ करोड ४५ लाख ८९ हजार ५० रुपए उपलब्ध कराए गए है. केंद्रीय वित्तीय आयोग द्बारा इस वित्तीय वर्ष के लिए जिले की १० नगरपालिकों तथा अमरावती महानगरपालिका को २७ करोड ११ लाख ८७ हजार ६६८ रुपए वितरित किए गए है. इनमें अमरावती मनपा, अचलपुर नगरपालिका के अलावा अंजनगांव सुर्जी नगरपालिका को ७१ लाख ४६ हजार ७५७, वरुड नगरपालिका को ७० लाख ७२ हजार ६९, मोर्शी नगरपालिका को ५२ लाख ८० हजार ५७८, दर्यापुर नगरपालिका ४६ लाख ९२ हजार ६५०, चांदूर रेलवे नगरपालिका को २४ लाख ८ हजार ८६९, धामणगांव नगरपालिका को २७ लाख ४० हजार ४७९, शेंदूरजनाघाट नगरपालिका को ३३ लाख ९८ हजार ८९०, चिखलदरा को ७ लाख ३३ हजार ३९६ रुपए वितरित किए गए है. इस निधि में से ७५ फीसद रकम केवल घनकचरा प्रबंधन से जुडे कार्यों पर ही खर्च की जा सकेगी.
* नगर पंचायतों को भी मिला धनादेश
जिले की चार नगर पंचायतों को घनकचरा व्यवस्थापन तथा जल व्यवस्थापन कार्यों के लिए केंद्रीय वित्तीय आयोग की ओर से १ करोड १२ लाख ८९ हजार १५५ रुपए उपलब्ध कराए गए है. इनमें से सबसे अधिक राशि तिवसा नगर पंचायत को दी गई है. तिवसा को दी गई कुल राशि ४० लाख १४ हजार ५९८ रुपए है. जबकि धारणी नगर पंचायत को २२ लाख ७६ हजार ५१८, भातकुली नगर पंचायत को २० लाख ९४ हजार ९४४, नांदगांव खंडेश्वर नगर पंचायत को २९ लाख ३ हजार ९५ रुपए का धनादेश वितरित किया गया है.