अमरावतीमुख्य समाचार

उड़ानपुल निर्माण के लिए मिक्सर प्लांट किया जा रहा खड़ा

काम ने पकड़ी रफ्तार

अमरावती/दि.26- बडनेरा शहर के पुलिस स्टेशन के सामने से अमरावती रोड पर निर्माण होने वाले रेलवे उड़ानपुल का काम शुरु करने की प्रक्रिया आरंभ हो गई है. आरडीआई के कॉलेज के सामने मिक्सर प्लांट को खड़ा करने का काम युद्धस्तर पर शुरु कर दिया गया है. यह प्लांट खड़ा होते ही उड़ानपुल का निर्माणकार्य शुरु कर दिया जाएगा.
अमरावती से बडनेरा तक फोरलेन का काम किया गया. लेकिन बडनेरा के रेलवे उड़ानपुल का काम निधि के अभाव में नहीं हो पाया है. लेकिन अब इस उड़ानपुल के लिए निधि मंजूर होने के बाद आवश्यक निरीक्षण की सभी प्रक्रिया पूर्ण हो गई है और 700 मीटर लंबे इस उड़ानपुल के निर्माण का ठेका नागपुर की सीएस कंस्ट्रक्शन कंपनी को दिया गया है. इस कंपनी द्वारा सिपना अभियांत्रिकी कॉलेज के पास से भूमिगत मार्ग का भी निर्माण किया जाने वाला है. दोनों निर्माणकार्य एक साथ शुरु करने के लिए बडनेरा आरडीआई के कॉलेज के सामने रेलवे की खुली जगह पर मिक्सर प्लांट खड़ा किया जा रहा है. इस प्लांट को खड़ा करने का काम अब युद्धस्तर पर शुरु कर दिया गया है. सीमेंट के कॉलम खड़े करने के बाद अब उस पर भारी भरकम मिक्सर प्लांट खड़ा किया जा रहा है. उसे खड़ा करने के बाद चारों तरफ से लोहे की बड़ी प्लेट लगाई जाएगी और इस प्लांट से उड़ानपुल के निर्माण का माल तैयार किया जाएगा. यह मिक्सर प्लांट आगामी कुछ दिनों में पूरी तरह से खड़ा होते ही उड़ानपुल और भूमिगत मार्ग का काम शुरु कर दिया जाएगा. ऐसा सूत्रों ने बताया है.

Related Articles

Back to top button