अमरावती

मिक्सर ट्रक ने उडाया दुपहिया को

दुपहिया चालक का अंगुठा टूटकर अलग हुआ

अमरावती/दि.4 – दुपहिया से ससुराल जा रहे एक युवक को पीछे से आ रहे मिक्सर ट्रक की धडक बैठने से दुपहिया चालक युवक के दाये पैर का अंगुठा टूटकर अलग हो गया. उसके पांव की 4 उंगलियां भी लहुलूहान हो गई. वलगांव पुरानी बस स्टैंड परिसर में दोपहर 2.30 बजे यह हादसा हुआ. घायल आकाश केशवराव भोवते (30, रहाटगांव) की शिकायत पर मिक्सर ट्रक क्रमांक एमएच 27 एक्स 4636 के चालक पर अपराध दर्ज किया गया.
पुलिस को दिये शिकायत में आकाश ने बताया कि, उसे मिक्सर ट्रक ने पीछे से धडक मारी. उसके बाद उसे जिला सामान्य अस्पताल व वहां से निजी अस्पताल में दाखिल कराया गया. जानकारी अनुसार मिक्सर ट्रक चालक ने घायल आकाश के इलाज की जिम्मेदारी ली थी. लेकिन अब उपचार खर्च देने में आनाकानी कर रहा है. जिससे उसके खिलाफ पुलिस में शिकायत दी गई.

Back to top button