बागडे और खंडेलवाल लेआउट परिसर में मजिप्रा नई पाईपलाईन डाले

अमरावती /दि.8– शहर के बागडे व खंडेलवाल लेआउट में घर-घर में नागरिकों को नल कनेक्शन देने के लिए नई पाईपलाईन डालने की मांग को लेकर आम आदमी पार्टी के युवा आघाडी अध्यक्ष नागेश लोणारे के नेतृत्व में मजीप्रा के कार्यकारी अभियंता को ज्ञापन सौंपा गया.
ज्ञापन में कहा गया है कि, बागडे लेआउट और खंडेलवाल लेआउट परिसर में जीवन प्राधिकरण द्वारा पानी की पाईपलाईन बिछाई गई है. पाईपलाईन 100 मीटर दूरी पर रहने से इन दोनों लेआउट में नये मकान जो निर्माण किये गये है, उन नागरिकों को नल के नय कनेक्शन लेने के लिए पाईपलाईन दूर रहने के कारण दुविधा निर्माण हो रही है. इस कारण परिसर का जायजा कर नई पाईपलाईन बिछाने की मांग की गई है. ज्ञापन सौंपने वालों में आप युवा आघाडी के अध्यक्ष नागेश लोणारे के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में बडी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे. इनमें सिद्धार्थ शेंडे, चंद्रशेखर वानखडे, प्रकाश शिरसाट, गोली गजभिये, पांडुरंग भडके, धनराज वाकोडे, वासुदेव डोंगरे, उमेश डोलस, धनराज बागडे, महेंद्र राउत, विनोद इंगले, जयश्री वावरे, नंदनकराव विघने, पवन रामटेके, भारत गवई, कविता मेश्राम, ललिता घोडेस्वार, बबीता सोनटक्के, यशोधरा भडके, मयूरी लोणारे, ललिता वानखडे आदि बडी संख्या में उपस्थित थे.