अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

मजीप्रा तथा महावितरण को चेताया

समस्या जल्द दूर करने की मांग, सौंपा ज्ञापन

पानी व बिजली की समस्या को लेकर कांग्रेसी हुए आक्रमक
अमरावती/दि.3- पिछले एक से डेढ महिने से अमरावती शहर में महाराष्ट्र जीवन प्राधिकरण विभाग व महाराष्ट्र राज्य विद्युत वितरण विभाग की मनमर्जी कार्यभार के कारण वर्तमान में 44-45 डिग्री तापमान में शहर के नागरिकों को परेशानी झेलनी पड रही है. जिसके कारण आज शहर जिला कांग्रेस कमेटी सदस्यों ने आक्रमक भूमिका निभाते हुए नागरिकों को परेशान करना बंद करने की चेतावनी भरा ज्ञापन कांगे्रेस शहर अध्यक्ष बबलू शेखावत के नेतृत्व में दोनों विभागों को ज्ञापन सौंपा गया.
सौंपे गए निवेदन में कहा गया कि संबंधित कार्यालय की मनमानी के कारण शहर के नागरिकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड रहा है. जहां गर्मी का तापमान दिनों-दिन बढ रहा है. वही मजीप्रा व महावितरण विभाग नागरिकों को परेशान करने के लिए अपनी मनमर्जी चला रहा है. शिवटेकडी,मालटेकडी के बाजु स्थित मजीप्रा विभाग कार्यालय के कार्यकारी अभियंता उपरेलु को ज्ञापन सौंप कर कहा गया कि मजीप्रा व्दारा शहर के नलों में पानी असमय छोडा जा रहा है. कई क्षेत्रों में समय पर नल नहीं आते, तो कई क्षेत्रों में कुछ ही देर के लिए नलों में पानी छोडा जाता है. इस समय विभिन्न समस्याओं व जलवितरण के लिए नियोजन व समस्या पर कांग्रेसियों ने विभाग के अधिकारियों से चर्चा की. उसी तरह आज दोपहर 11.30 बजे गर्ल्स हाई स्कुल चौक स्थित महाराष्ट्र विद्युत महावितरण विभाग कार्यालय के अधिक्षक अभियंता कुलकर्णी को ज्ञापन सौंप कर कहा गया कि कई इलाकों में पेड की टहनियों के बिजली तार छुने के कारण उन्हें काटने के नाम पर 4-5 घंटे तक बिजली आपुर्ति बंद की जा रही है. जहां शहर का तापमान 44-45 डिग्री से भी उपर जा रहा है. ऐसे में नागरिकों को परेशानी का सामना करना पड रहा है. इन समस्याओं को विभाग व्दारा जल्द हल करने की मांग की गई. वही मांग पूरी न होने पर कांग्रेस व्दारा जनआंदोलन करने की चेतावनी भी ज्ञापन में की गई. ज्ञापन सौंपते समय शहर अध्यक्ष बबलु शेखावत, पूर्व महापौर मिलिंद चिमोटे, अशोक डोंगरे, महिला शहर अध्यक्ष जयश्री वानखडे, संजय वाघ, विनोद मोदी, राजू भेले, सलीम मिरावाले, अनिल माधोगढिया, प्रमोद इंगोले, हरिभाऊ मोहोड, अंजली ठाकरे, अभिनंदन पेंढारी सहित वरिष्ठ नेता/अमरावती शहर कांग्रेस कमेटी पदाधिकारी/नगरसेवक/नगरसेविका/युवक कांग्रेस/महिला कांग्रेस/ एनएसयुआई/अनुसूचीत जाती-जनजाती सेल/अल्पसंख्यांक सेल/सेवादल/शिक्षक सेल/विधि सेल/व्यापरी सेल/पदविधर सेल/उत्तरभारतीय सेल/सहकार सेल/ओबीसी सेल/सोशल मीडिया सेल/ट्रांसपोर्ट सेल के पदाधिकारी व कार्यकर्ता आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button