एमके मॉल व विस्टा इम्पेरिया को मिल रहा जबर्दस्त प्रतिसाद
डीआर सिटी के संचालक दीपराजम इंफ्रास्पेस की जबर्दस्त सौगात, निवेश के लिए शानदार अवसर
* गिनती के फ्लैट बुकिंग हेतु उपलब्ध, दशहरा व दीपावली हेतु बेहतरीन ऑफर
अमरावती/दि.9– स्थानीय शेगाव-रहाटगांव मार्ग के बीच दीपराजम इंफ्रास्पेस एलएमपी द्वारा मेट्रो सिटी के तर्ज पर भव्य-दिव्य तरीके से साकार किये जा रहे एमके मॉल व विस्टा इम्पेरिया नामक कमर्शियल व रेसिडेंशियल नामक प्रोजेक्ट का काम अब बस पूरा होने में ही है. शहर में पहली बार मिक्स्ड न्यूज प्रोजेक्ट के तौर पर साकार होने जा रहे इस प्रकल्प को निवेशकों की ओर से जबर्दस्त प्रतिसाद मिल रहा है. जिसके चलते एमके मॉल नामक कमर्शियल प्रोजेक्ट में बुकिंग लगभग पूरी हो चुकी है. वहीं विस्टा इम्पेरिया नामक रेसिडेन्सियल प्रोजेक्ट में अब गिने-चुने फ्लैट भी बुकिंग के लिए उपलब्ध है. जिनकी बुकिंग हेतु दशहरा व दीपावली पर्व के मद्देजनर दीपराजम इंफ्रास्पेस की ओर से बेहतरीन ऑफर भी दिये जा रहे है. ऐसे में रहने के लिहाज से स्टेट सिम्बॉल रहने वाले डीआर सिटी नामक इस मिक्स्ड यूज प्रोजेक्ट में निवेश करने हेतु निवेशकों के पास शानदार अवसर भी उपलब्ध है.
इस संदर्भ में जानकारी देते हुए दीपराजम इंफ्रास्पेस के संचालक राजन पाटिल, दीपक वलगावकर व शैलेश खुसे ने बताया कि, रेसिडेंशियल प्रोजेक्ट रहने वाले विस्टा इम्पेरिया में 2 बीएचके व 3 बीएचके वाले फ्लैक्स के साथ ही 4 व 5 बीएचके वाले डुप्लेक्स पेंट हाउस बनाये गये है. तीन दिन वाले इस रेसिडेंशियल प्रोजेक्ट में 8 लिफ्ट लगी है तथा सभी विंग में रेन वॉटर हार्वेस्टिंग, ऑर्गेनिक वेस्ट कंपोस्टर, सोल पॉवर बैक अप व सिवेज ट्रिटमेंट प्लाँट की सुविधा है. यहां पर वेस्ट कंपोस्ट से उत्पादित खाद को गार्डनिंग के काम में प्रयुक्त किया जाएगा. साथ ही यहां पर जॉगिंग ट्रैक, स्विमिंग पुल, मल्टीपर्पज पार्टी हॉल, लॉन व कोर्ट हेतु एम्युनिटी स्पेस के साथ-साथ कार पार्किंग व सिक्युरिटी की सुविधा उपलब्ध कराई गई है. इसके अलावा सभी फ्लैट्स में मॉड्यूलर किचन, होम ऑटोमेशन एवं किचन चिमणी व हब के ऑप्शन उपलब्ध कराये गये है.
इसके साथ ही डीआर सिटी प्रोजेक्ट के नाम से शुरु हो रहे इस प्रकल्प में एमके मॉल नामज 5 मंजिला शॉपिंग कॉम्पलेक्स भी तैयार किया गया है. जिसमें पहली दो मंजिलों पर करीब 194 दुकानें है. वहीं तीसरे नंबर पर फुड कोर्ट व मल्टीप्लेक्स का निर्माण किया जा रहा है. इसके अलावा चौथी मंजिल पर प्रिमियम रेस्टारेंट तथा पांचवी मंजिल पर सरकारी महकमों एवं बडी-बडी बिजनेस फर्मो के लिए ऑफिस हेतु आलीशान जगह उपलब्ध कराई गई है. इस मॉल में कुल 5 लिफ्ट लगाई गई है. इसके अलावा सर्विस लिफ्ट तथा दो एस्केलेटर भी लगाये गये है. मुख्य विशेषता यह है कि, भव्य प्रवेश द्वार के साथ डबल हाइट्स एन्ट्रेन्स होगा. जिससे इस मॉल में आने पर मुंबई व पुणे जैसी किसी मेट्रो सिटी के मल्टीफ्लेक्स में घुमने का एहसास होगा. साथ ही बिजली की खपत को देखते हुए इस प्रोजेक्ट में नैचरल लाइट को विशेष प्राथमिकता दी गई है.
उपरोक्त जानकारी देते हुए दीपराजम इंफ्रास्पेस के संचालकों द्वारा बताया गया कि, विगत वर्ष 29 मई 2023 को एमके मॉल व विस्टा इम्पेरिया का सामरोहपूर्वक भूमिपूजन किया गया था. जिसके बाद करीब साढे 4 लाख स्क्वेअर फीट क्षेत्रफल वाली जमीन पर इस प्रोजेक्ट का काम शुरु हुआ. काम की शुरुआत होते ही इस प्रोजेक्ट को निवेशकों की ओर से जबर्दस्त प्रतिसाद मिलना शुरु हुआ. जिसके चलते एमके मॉल में कमर्शियल स्पेस की बुकिंग लगभग पूरी हो गई है. साथ ही साथ विस्टा इम्पेरिया नामक रिहायशी प्रोजेक्ट में भी अब गिने-चुने फ्लैट्स ही बुकिंग हेतु उपलब्ध है. जिनकी बुकिंग पर दशहरा व दीपावली जैसे पर्व के मौके पर बेहतरीन ऑफर देने का निर्णय लिया गया है. ऐसे में यह लिविंग स्टैंडर्ड रहने वाले विस्टा इम्पेरिया में अपना फ्लैट बुक करने का सबसे शानदार अवसर है.