अमरावतीमहाराष्ट्र

विधायक अडसड ने पूरा किया अपना वादा

2253 करोड रुपए के विकास कार्यों का किया लोकार्पण

* जिले का पहला विज्ञान केंद्र छात्रों को दिया भेंट
* महिला बचत गुट बिक्री भवन का भी किया भूमिपूजन
धामणगांव रेल्वे/दि.14-विगत 15 वर्षों से विकास से कोसो दूर रहने वाले धामणगांव विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में ढाई साल में ही विधायक प्रताप अडसड ने कायाकल्प किया है. एकही स्थान से करीब 24 योजना के 2353 करोड 12 लाख रुपए के विकास कार्यों का एकत्रित लोकार्पण व भूमिपूजन किया गया. यह समारोह भागचंद नगर के स्व.दादाराव क्रीडांगण विज्ञान केंद्र, धामणगांव रेलवे में सुबह 10 बजे किया. धामणगांव, चांदूर रेल्वे, नांदगांव खंडेश्वर इन तीन तहसील में विगत 15 वर्ष तक कांग्रेस की सत्ता रहने पर तत्कालीन जनप्रतिनिधि की अनदेखी के कारण विकास को ब्रेक लगा था. किंतु ढाई साल में महायुति की सत्ता आते ही विधायक प्रताप अडसड ने विकास क्या होता है? यह कर दिखाया है. विविध योजना से 2353 करोड 12 लाख रुपए के विकास कार्य मंजूर किए है. विदर्भ का दूसरा और अमरावती जिले का 178 परस्परसंवादी प्रदर्शन रहने वाला पहला विज्ञान केंद्र धामणगांव शहर में साकार किया है. यह विज्ञान केंद्र छात्रों को भेंट स्वरूप दिया जाएगा. जिले के जुना धामणगांव में पहला बचत गट सामग्री बिक्री भवन का भूमिपूजन तथा निर्वाचन क्षेत्र के हर गांव में मंजूर किए विविध योजना का एकही स्थान से विधायक प्रताप अडसड के हाथों भूमिपूजन किया गया.

 

Related Articles

Back to top button