कामगारों की समक्षा पर विधायक अडसड आक्रामक

धामणगांव रेल्वे/दि.24 – महाराष्ट्र के वित्तीय बजट अधिवेशन में माथाडी कामगारों के प्रश्न पर विधानसभा में विधायक प्रताड अडसड आक्रामक दिखाई दिये. अनियमितता करने वाले अधिकारियों को छुट्टी पर भेजने तथा संबंधित अधिकारी व कर्मचारी पर कार्रवाई पर एसआईटी अंतर्गत जांच करने की मांग की गई. इस पर कामगार मंत्री आकांश फुंडकर ने एसआईटी जांच करवाने की विधानसभा में घोषणा की.
मुख्यमंत्री सहायता निधि अंतर्गत नियम व शर्त शिथिल करने की मांग भी विधायक प्रताड अडसड ने की. विधान परिषद के विधेयक नंबर-3 पर बोलते हुए विधायक प्रताप अडसड ने माथाडी कामगारों के प्रश्न पर विधानसभा में आक्रामक होते हुए एसआईटी जांच की मांग की. माथाडी कामगार मंडल अंतर्गत हो रही गलत प्रक्रियाव व्यवहार की तरफ उन्होंने ध्यान आकर्षित किया. अनियमितता बरतने वाले दाभाडे नामक अधिकारी को लंबी छुट्टी पर भेजने, संबंधित अधिकारी व कर्मचारी पर कार्रवाई कर एसआईटी अंतर्गत जांच करवाने की मांग उन्होंने की. इस पर कामगार मंत्री आकाश फुंडकर ने एसआईटी जांच की विधानसभा में घोषणा की.