अमृत 2.0 पेयजल योजना का विधायक अडसड ने किया भूमिपूजन
चांदूर रेल्वे/दि.29-लोअर वर्धा डैम वरूड बगाजी से चांदूर रेल्वे शहर की जनता के लिए अमृत 2.0 योजना से 63 करोड 61 लाख की मंजूरी लेकर इस महत्वपूर्ण योजना का धामणगांव विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रताप अडसड के हाथों भूमिपूजन स्थानीय हुतात्मा स्मारक परिसर में संपन्न हुआ.
शहरवासियों की 50 वर्षों से चली आ रही जल किल्लत की समस्या को ध्यान में रखते हुए शहर की जनता को दिए आश्वासन को विधायक प्रताप अडसड ने पूरा किया. भूमिपूजन अवसर पर व्यापारी संगठन के अध्यक्ष सुमेरचंद जैन, जुगलकिशोर राठी, भाजपा शहर अध्यक्ष बंडू भुते, विधानसभा प्रमुख जनार्दन रोठे, तहसील अध्यक्ष बबन गावंडे, पूर्व नगरसेवक बच्चू वानरे, अजय हजारे, अनिल मोटवानी, वसंत खंडार, पूर्व अध्यक्ष रवि उपाध्याय, संदीप सोलंके, तेजस वाट, युवा मोर्चा अध्यक्ष रोशन खरडे, पूर्व सभापति गोटू गायकवाड, डॉ.सुषमा खंडार, प ूर्व उपसभापति देविका राठोड, नंदा माने, पूर्व नगरसेविका स्वाति मेटे, सुरेखा ताडेकर, दीपाली मिसाल, विजय मिसाल, बालासाहेब सोरगिवकर, पप्पू भालेराव, नंदा वाधवानी, सहित भाजपा कार्यकर्ता और गणमान्य नागरिक उपस्थित थे.