अमरावती

 विधायक अडसड ने दी शिवणी गांव को भेट

आवास योजना के लाभार्थियों की समस्या को जाना

अमरावती/दि.30– चांदूर रेल्वे- धामणगांव रेल्वे विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत शामिल नांदगांव खंडेश्वर तहसील के शिवणी रसुलापूर गांववासियों ने प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत मिलनेवाली मात्र 500 स्क्वेअर फीट जगह को लेकर अपना असंतोष व्यक्त किया है. साथ ही अत्यल्प जगह दिये जाने के खिलाफ आगामी 4 अप्रैल से आंदोलन करने की चेतावनी दी है. जिसके चलते क्षेत्र के विधायक प्रताप अडसड ने गत रोज शिवणी रसुलापूर गांव को भेंट देने के साथ-साथ संबंधित अधिकारियों से भी इस संदर्भ में मुलाकात करते हुए चर्चा की.
बता दें कि, शिवणी रसुलापूर गांव के लाभार्थियों ने इस बात को लेकर अपनी आपत्ति जताई है कि, आवास योजना के तहत मात्र 500 स्क्वेअर फीट जगह मिलने पर वे वहां खुद रहे, या अपने जानवरों के लिए गोठा बनाये. जिसके उपरांत विधायक प्रताप अडसड द्वारा मांगी गई जानकारी पर रास्ते विकास महामंडल के प्रशासक तथा उपजिलाधिकारी विवेक घोडके ने उन्हें बताया कि, शिवणी रसुलापूर में गट नंबर 46 व 47 की तीन एकड अतिक्रमित जगह को घरकुल लाभार्थियों के लिए आरक्षित किया गया है. जिसे गटविकास अधिकारी ने अपना ना-हरकत प्रमाणपत्र भी दिया है. यहां पर वर्ष 1995 से रह रहे कई लोगों को घरकुल तो मिल गया है, किंतु जगह का मालकी हक नहीं दिया गया है. 43 नागरिकों को प्राप्त नमुना-8 का भूमि अभिलेख अथवा अन्य संबंधित कार्यालय में पंजीयन नहीं है, वहीं 33 नागरिक मिट्टी के कच्चे मकान बनाकर जमीन का उपभोग कर रहे है. इसके अलावा 42 नागरिक अतिक्रमण करते हुए इस स्थान पर रह रहे है. इन सभी नागरिकों द्वारा घरकुल हेतु दी जानेवाली 500 चौरस फीट जगह के अलावा अपने पालतु मवेशियों हेतु अतिरिक्त जगह भी मालकी हक से मिलने की मांग की जा रही है और इस मांग के लिए संबंधितों द्वारा आमरण अनशन करने की चेतावनी भी दी गई है.
इन्हीं सब बातों के मद्देनजर विधायक प्रताप अडसड ने शिवणी रसुलापूर ग्राम पंचायत कार्यालय सहित चिखली रोड स्थित झोपडपट्टी को भेंट दी. इस समय उपसरपंच विनोद गोंडाणे सहित बाबाराव इंगले, राधा सलसले, रंजना मेश्राम, सुनिता शेंडे, शेवंता गोंडाणे, रूख्माबाई उके, बेबी केवट, मिरा भोयर, वर्षा खंगार, पुरूषोत्तम बनसोड, विनोद तरेकर, संजय मांडवधरे, मनोज गावंडे, मनीष जाधव तथा रावसाहब रोटे आदि से विधायक अडसड ने इस विषय को लेकर विस्तार के साथ चर्चा की.

Related Articles

Back to top button