अमरावती

विधायक अडसड का मंडल अधिकारी व पटवारी महासंघ ने माना आभार

विधानसभा में आवाज उठाकर कर्मचारियों का घर किराया भत्ता शुुरु करवाया

धामणगांव रेलवे/ दि.27– मंडल अधिकारी व पटवारी महासंघ की मांग को गंभीरता से लेते हुए विधायक प्रताप अडसड ने विधान सभा में आवाज उठाकर किये लगातार प्रयास की वजह से उन कर्मचारियों को घर किराया भत्ता देने के लिए मंजूरी प्रदान की गई. इसपर महासंघ की ओर से विधायक अडसड का अभिनंदन करते हुए आभार माना.
धामणगांव, चांदूर रेलवे, नांदगांव खंडेश्वर तहसील में कुछ वर्ष पहले पटवारी, मंडल अधिकारी को कार्यालय व निवास स्थान एक ही जगह तैयार करके दिये. गलत व कम जगह में ईमारत निर्माण की गई. इन कर्मचारियों के कार्यालय व निवास स्थान अपूर्ण रहते समय जिले के तीनों तहसील के कर्मचारियों को घर किराया भत्ता बंद कर दिया, इसके कारण तीनों तहसील के कर्मचारियों ने ताला ठोको आंदोलन किया. इस बीच इन महसूल कर्मचारियों ने विधायक प्रताप अडसड के समक्ष अपनी समस्या रखी. प्रताप अडसड ने राज्य के महसूल मंत्री, विभागीय आयुक्त, जिलाधिकारी से खुद मिलकर समस्या से अवगत कराया. इतना ही नहीं तो विधानसभा में आवाज उठाई और लगातार प्रयास किये. जिसके कारण उपविभागीय अधिकारी ने संबंधित मंडल अधिकारी, पटवारी के कार्यालय, निवास स्थान रहने के लिए अयोग्य है, ऐसा पत्र जारी किया. इसी तरह संबंधित कर्मचारियों को घर किराया भत्ता शुरु करने का पत्र में उल्लेख किया है. इस वजह से तीनों तहसील के मंडल अधिकारी व पटवारी ने विधायक प्रताप अडसड का अभिनंदन करते हुए आभार माना.

Related Articles

Back to top button