अमरावती

विधायक अडसड का गांव-गांव भेट अभियान

लोगों की समस्या-शिकायतों का निराकरण

अमरावती/दि.24- धामणगांव रेल्वे के विधायक प्रताप अडसड द्बारा गांव-गांव भेट अभियान शुरु किया गया है. विगत 10 दिनों से यह अभियान जारी है, जिसके तहत विधायक प्रताप अडसड गांव-गांव पहुंचकर लोगों की समस्या का शिकायतों का निराकरण करने का प्रयास कर रहे है. विधायक अपने गांव इस अभियान के माध्यम से जो शिकायतें प्राप्त हो रही है, उनके निराकरण के लिए प्रयास करने की जानकारी विधायक अडसड ने दी. अब तक कई लोगों ने इस अभियान में अपनी समस्याएं व शिकायतें प्रताप अडसड के समक्ष रखी है.

Back to top button