अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

बजट में विधायक बच्चू कडू को मिली दो बडी सफलताएं

समूचे राज्य में चलाई जाएगी धर्मवीर आनंद दिघे घरकुल योजना

* अंजनगांव में बनेंगा संत रुपलाल महाराज का राष्ट्रीय स्मारक
* दोनों मांगों के लिए बच्चू कडू ने सीएम शिंदे को सौंपा था पत्र
अमरावती/दि.29 – गत रोज राज्य विधान मंडल में राज्य के उपमुख्यमंत्री व वित्त मंत्री अजीत पवार ने अतिरिक्त बजट पेश करते हुए दिव्यांगों को पक्का मकान दिलाने हेतु समूचे राज्य में धर्मवीर आनंद दिघे दिव्यांग घरकुल योजना चलाने की घोषणा की. साथ ही अमरावती जिले के अंनगांव सुर्जी में राष्ट्रसंत शिरोमणी श्री रुपलाल महाराज का राष्ट्रीय स्मारक बनाये जाने को भी मंजूरी दी. इन दोनों घोषणाओं के साथ ही विधायक बच्चू कडू द्वारा विगत लंबे समय से किये जा रहे प्रयास सफल साबित हुए.
विशेष उल्लेखनीय है कि, दिव्यांग कल्याण मंत्रालय अभियान के अध्यक्ष रहने वाले विधायक बच्चू कडू हमेशा से ही दिव्यांगों के अधिकारों की लडाई लडते आ रहे है और उन्होंने काफी समय पहले राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नाम पत्र जारी करते हुए राज्य में दिव्यांगों को पक्के घर दिलाने हेतु धर्मवीर आनंद दिघे दिव्यांग घरकुल योजना शुरु किये जाने की मांग उठाई थी. इसी तरह लाखों लोगों का श्रद्धास्थान रहने वाले राष्ट्रसंत शिरोमणी श्री रुपलाल महाराज के अंजनगांव सुर्जी स्थित स्मारक को राष्ट्रीय स्मारक का दर्जा दिये जाने की मांग भी विधायक बच्चू कडू ने राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को भेजे गये पत्र में उठाई थी. विधायक बच्चू कडू द्वारा उठाई गई इन दोनों मांगों को मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे सहित उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस व अजीत पवार ने बेहद गंभीरता से लिया और इन दोनों मांगों को अतिरिक्त बजट में शामिल करते हुए इन्हें मंजूरी भी प्रदान की गई. जिसके चलते विधायक बच्चू कडू द्वारा किये जाते प्रयास पूरी तरह से सफल साबित हुए है.

Related Articles

Back to top button